IND vs SA: टीम इंडिया ने रांची वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत के साथ सीरीज का आगाज किया है. इस जीत के बाद भारतीय फैंस बहुत ज्यादा खुश है. उन्हें सब कुछ बेहतर होता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. रांची वनडे मैच के बाद एक रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट के ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो गया है. जिसको लेकर अब बीसीसीआई ने भी सोचना शुरू कर दिया है.
क्या वनडे ड्रेसिंग रूम का माहौल है खराब?
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार टी20 फॉर्मेट के ड्रेसिंग रूम में सब बहुत अच्छा है, लेकिन वनडे मैचों के दौरान माहौल बहुत ज्यादा खराब रहता है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली-रोहित शर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. इन तीनों सुपरस्टार खिलाड़ियों के बीच बातचीत अच्छी नहीं चल रही है. जिसके कारण ही पूरी टीम का माहौल खराब हो रहा है. बीसीसीआई ने इस स्थिति को समझते हुए अब बड़ा फैसला किया है. वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद बोर्ड मैनेजमेंट और सीनियर खिलाड़ियों के साथ बैठकर मीटिंग कर सकता है. जहां पर इस बड़ी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? BCCI को किंग ने दिया बड़ा हिंट
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं गौतम गंभीर
आईपीएल 2025 के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिससे नाराज फैंस इसके लिए हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार मानते हैं. जिसके कारण ही उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ट्रोल भी किया जाता है. हाल में ही विराट कोहली के भाई ने भी गौतम गंभीर पर निशाना साधा था. ऐसे में लगातार ट्रोलिंग भी इन तीनों दिग्गजों के बीच मनमुटाव का कारण हो सकता है. हालांकि इसके बारे में तीनों ने ही कोई बयान नहीं दिया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट के शुभचिंतक चाहेंगे कि इस समस्या को जल्द ही खत्म कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट पर BCCI ने मांगा गौतम-अगरकर से वर्ल्ड कप प्लान? आ गई होने वाली ‘गंभीर’ मीटिंग की तारीख!