Team India Head Coach May Change: भारतीय टीम को आईसीसी विश्व कप 2023 में एकतरफा हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। इस हार के बाद भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम के कप्तान से लेकर कोच तक सब बदल सकते हैं। भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ पिछले 2 साल से भारतीय टीम के कोच थे, लेकिन विश्व कप हारने के बाद कोच बदल सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं भारत के अगले हेड कोच कौन बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे पीएम मोदी, भावुक होकर गले लग गए मोहम्मद शमी
कौन हो सकते हैं राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारीय़
बता दें कि टीम इंडिया के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप तक के लिए था, ऐसे में अब भारत के कोच बदल सकते हैं। जब भी भारतीय टीम की कोच की बात होती है, एक नाम हमेशा चर्चा में रहता है पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम के अगले हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं। उनके पास क्रिकेट का काफी अनुभव है और वह टीम को काफी बेहतर गाइड भी कर सकते हैं। कई दिग्गज भारतीय टीम के कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण को शामिल करने की सलाह दे चुके हैं। राहुल द्रविड़ की जगह एक अन्य उत्तराधिकारी हो सकते हैं, पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग।
ये भी पढ़ें:- कौन बनेगा रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी? ये पांच खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के नए कप्तान
क्रिकेट का महापर्व नहीं हुआ है खत्म
वीरेंद्र सहवाग अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह जब भी पिच पर मौजूद रहते थे, गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। ऐसे में एक नाम सहवाग भी है, जो कि राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी बन सकते हैं। विश्व कप हारने के बाद क्रिकेट के महापर्व का अंत नहीं हुआ है। अभी भी अगले साल टी20 विश्व कप होना है। इसके अलावा साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होना है। ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही भारतीय टीम के कोच बदल सकती है।