TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025 में दिखेगा टीम इंडिया का दबदबा! सोनी नेटवर्क को होगी करोड़ों को कमाई 

Asia Cup 2025: टूर्नामेंट का पिछला संस्करण वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। जहां पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए उतरेगी। नए संस्करण में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिलने वाला है।

Team India

Asia Cup 2025: सितंबर 9 से एसीसी एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है। जहां पर लंबे समय के बाद भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने नजर आएगी। टूर्नामेंट का पिछला संस्करण वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। जहां पर टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए उतरेगी। नए संस्करण में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिलने वाला है। द सोनी नेटवर्क को जिसके कारण करोड़ों की कमाई होने वाली है। 

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का होगा जलवा

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के मैचों के दौरान द सोनी नेटवर्क 10 सेकेंड के एड के लिए 14 से 16 लाख रुपए चार्ज करने वाली है। ऐसा दबदबा सिर्फ टीम इंडिया का ही देखने को मिलेगा। भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में इससे भी बेहतर रेट मिल सकता है। भारत-पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में कुल 3 मुकाबले हो सकते हैं। ऐसे में सोनी नेटवर्क को करोड़ों की कमाई हो सकती है। टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में कम से कम 6 मैच खेल सकती है। ऐसे में एशिया कप 2025 का सफल होना लगभग तय नजर आ रहा है।

---विज्ञापन---

यहां पर देखें एशिया कप 2025 का शेड्यूल

सितंबर 9अफगानिस्तान बनाम हांग कांगग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 10भारत बनाम यूएईग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 11बांग्लादेश बनाम हांग कांगग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 12पाकिस्तान बनाम ओमानग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 13बांग्लादेश बनाम श्रीलंकाग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 14भारत बनाम पाकिस्तानग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 15श्रीलंका बनाम हांग कांगग्रुप B (दोहरे अंक)शाम 7:30 बजेअबू धाबी/दुबई
सितंबर 16बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 17पाकिस्तान बनाम यूएईग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 18श्रीलंका बनाम अफगानिस्तानग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 19भारत बनाम ओमानग्रुप Aशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 20ग्रुप B क्वालिफायर 1 बनाम क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 21ग्रुप A क्वालिफायर 1 बनाम क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 23ग्रुप A क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप B क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 24ग्रुप B क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप A क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 25ग्रुप A क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप B क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 26ग्रुप A क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप B क्वालिफायर 1सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 28फाइनलफाइनलशाम 7:30 बजेदुबई

ये भी पढ़ें: NCA में शुरू हुई भविष्य की तैयारी, इन 22 युवा तेज गेंदबाजों पर है BCCI की नजर

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---