TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

वुमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कमजोरी बिगाड़ेगी खेल!

Team India Prominent Weakness Womens World Cup: 2025 के महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया काफी खतरनाक टीम है और उन्हें हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा. इस वर्ल्ड कप में भारत की कमजोरी साफ तौर पर नजर आ रही है और इसी का फायदा ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम उठा सकती है. भारत की बल्लेबाजी लगातार संघर्ष कर रही है.

टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी

Womens Team India Weakness: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही. भारत ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हरा दिया लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. वुमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बल्लेबाजी संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. ये हरमनप्रीत एंड कंपनी के लिए खतरे की घंटी है, क्योंकि अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला है. ये कमजोरी टीम इंडिया का खेल महत्वपूर्ण मैच में बिगाड़ सकती है.

टीम इंडिया की कमजोरी बनेगी खतरा!

वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत की बैटिंग कुछ खास नहीं रही है. श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भारत एक समय पर 6 विकेट खोकर 124 रन बना पाया था और पाकिस्तान के खिलाफ वो 7 विकेट गंवाकर 203 रन बना पाए थे. साउथ अफ्रीका के विरुद्ध भी एक समय पर टीम इंडिया 102 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. उस हिसाब से देखा जाए, तो तीनों मैच में बल्लेबाजी क्रम संघर्ष करता हुआ दिखाई दिया है. लोअर ऑर्डर बल्लेबाज ऋचा घोष, स्नेह राणा और अमनजोत कौर ने कुछ अहम पारियां खेली हैं.

---विज्ञापन---

स्मृति मंधाना ने 3 मैचों में मात्र 54 रन बनाए हैं, वहीं हरमनप्रीत कौर ने 43 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 32 रन बनाए हैं. तीनों ही टीम इंडिया की महत्वपूर्ण कड़ी हैं और वो फेल हो रही हैं. ऑस्ट्रेलिया 7 बार की वुमेंस वर्ल्ड कप विजेता है और टीम इंडिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है. ऐसे में टीम इंडिया को अपनी कमजोरी पर काम करना होगा, वरना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के खिलाफ अग्रेशन दिखाना Mlaba को पड़ा भारी, ICC ने लगाई फटकार

वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का बल्ले से प्रदर्शन

खिलाड़ी मैच रन सर्वाधिक स्कोर एवरेज स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक
ऋचा घोष 31319465.50127.1801
हरलीन देओल 31074835.6770.3900
प्रतीका रावल31053735.0069.0800
दीप्ति शर्मा 3825327.3382.0001
स्नेह राणा 3813340.50112.5000
अमनजोत कौर 2705735.0070.0001
स्मृति मंधाना 3542318.0072.9700
हरमनप्रीत कौर 3492116.3363.6400
जेमिमा रोड्रिग्स 3323210.6776.1900

ये भी पढ़ें:- IND vs WI: कप्तानी के बाद शुभमन गिल ने हासिल की अब रोहित शर्मा से ये कुर्सी, विराट को भी छोड़ा पीछे


Topics:

---विज्ञापन---