TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की जीत के बाद दुबई बन गया दिल्ली, सड़कों पर जश्न मनाने उतरे भारतीय फैंस का सैलाब

Fans Celebrated India Win: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हुआ. टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसके बाद अब दुबई में फैंस जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक वीडियो सामने आया है, जहां ऐसा लग रहा है कि वो दुबई नहीं, बल्कि दिल्ली हो. सड़कों पर भारतीय प्रशंसक जीत का जश्न मना रहे हैं.

IND vs PAK, Final: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत अपने नाम की. सूर्या ब्रिगेड की इस जीत को फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे, क्योंकि पहली बार एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान और भारत का आमना-सामना हुआ था. टीम इंडिया की खास जीत के बाद अब दुबई, दिल्ली बन गया है. सड़कों पर जश्न मनाने के लिए भारतीय फैंस का उतर चुके हैं. इसी बीच जबरदस्त तरीके से आतिशबाजी हो रही है और फैंस में टीम इंडिया के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है.

जीत का जश्न मनाने सड़कों पर उतरे फैंस

एशिया कप 2025 में भारत की जीत के बाद का एक वीडियो सामने आ रहा है. इसमें दुबई में भारतीय फैंस की भीड़ लग गई है और वो सूर्या ब्रिगेड की पाकिस्तान पर शानदार जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी बीच आतिशबाजी हो रही है और फैंस में खुशी का माहौल नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने पूरे एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया और साबित कर दिया कि क्यों वो इस समय दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम है. टीम इंडिया की जीत का सेलिब्रेशन सिर्फ दुबई ही नहीं, बल्कि भारत में भी हो रहा है.

---विज्ञापन---

आप नीचे वीडियो देख सकते हैं:

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK Final: फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों ने बनाया टीम इंडिया को चैंपियन, फिर औधे मुंह गिरा पाकिस्तान

टीम इंडिया ने जीता नवां एशिया कप

भारत एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. 8 बार पहले ही उन्होंने इस टूर्नामेंट को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. 2025 के एशिया कप में जीत के बाद अब नवीं बार वो चैंपियन बन चुके हैं. नीचे पूरी लिस्ट दी गई है:

साल फॉर्मेट विजेता फाइनल में विरोधी
1984ODIभारतश्रीलंका
1988ODIभारतश्रीलंका
1990/91ODIभारतश्रीलंका
1995ODIभारतश्रीलंका
2010ODIभारतश्रीलंका
2016T20Iभारतबांग्लादेश
2018ODIभारतबांग्लादेश
2023ODIभारतश्रीलंका
2025T20Iभारतपाकिस्तान

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: गौतम गंभीर ने पटका टेबल, तिलक ने किया सेल्यूट, जीत के बाद टीम इंडिया का रिएक्शन वायरल


Topics:

---विज्ञापन---