नई दिल्ली: भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो किंग कोहली रहे। उन्होंने टीम इंडिया को जिताने की जिम्मेदारी कंधे पर उठाई और मैदान से जीत दिलाकर लौटे। कोहली ने अपनी तूफानी पारी से करोड़ों भारतीय फैंस को दिवाली गिफ्ट दे दिया। उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के ठोक नाबाद 82 रन जड़कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिला दी। इसी के साथ कोहली टी 20 इंटरनेशनल के बादशाह बन गए।
अभीपढ़ें– Aus vs SL: श्रीलंकाटीममेंहुईधाकड़बल्लेबाजकीवापसी, देखेंप्लेइंग 11
बन गए दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज
विराट कोहली अपनी तूफानी पारी के बाद टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। किंग कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ा और 3794 रन बनाकर दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। कोहली ने ये रन 110 मैचों की 102 ईनिंग्स में बनाए हैं। जबकि 4 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनके नाम 3741 रन हैं। रोहित ने 143 मैचों की 135 ईनिंग्स में ये रन बनाए हैं।
ये वही विराट कोहली हैं, जो लगभग दो साल से फॉर्म से बाहर चल रहे थे। सवाल उठे तो उन्हें कप्तानी भी छोड़नी पड़ी, लेकिन जिस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की, उसने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए। जीत के बाद कोहली इमोशनल हो गए। उन्हें टीम के साथियों ने गले लगा लिया। यहां तक कि खुद का रिकॉर्ड टूटने और धमाकेदार जीत के बाद रोहित शर्मा ने उन्हें कंधे पर बिठा लिया। कोहली ने भी कहा, ये अब तक की उनकी सबसे शानदार पारी है। आईसीसी ने भी कहा, किंग कोहली इज बैक।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें