ICC and Bangladesh Cricket Team: मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर करने के बाद बीसीसीआई और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच रिश्ते खराब हो गए. जिसके बाद से बीसीबी ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने से मना कर दिया. जिसको लेकर उनकी लगातार आईसीसी से बात चल रही है. टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होने वाला है. ऐसे में आईसीसी ने अब बीसीबी को अल्टीमेटम दे दिया है. बांग्लादेश बोर्ड को अब इस डेट तक अपना अंतिम फैसला करना होगा.
आईसीसी ने दिया बीसीबी को अल्टीमेटम
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बातचीत चल रही है. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने बीसीबी को साफ कर दिया है कि उन्हें 21 जनवरी तक अंतिम फैसला करना होगा कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेंगे नहीं. टूर्नामेंट को शुरू होने में अब सिर्फ 3 हफ्ते बचे हुए हैं. ऐसे में आईसीसी अब बहुत ज्यादा देर नहीं करना चाहती है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वो टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं. हालांकि शेड्यूल में बदलाव के लिए अब आईसीसी राजी नहीं नजर आ रहा है. इसके अलावा आईसीसी नहीं चाहता कि बांग्लादेश को खुश करने के लिए वो किसी और टीम का ग्रुप बदले. ऐसे में बीसीबी के पास फिलहाल बहुत कम मौके नजर आ रहे हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ‘काफी निराशा हुई…’ सीरीज हारने के बाद शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान
---विज्ञापन---
स्कॉटलैंड की लग सकती है लॉटरी
इसी रिपोर्ट के मुताबिक अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी जिद पर अड़ा रहता है, तो आईसीसी उन्हें इस टूर्नामेंट से ही बाहर का रास्ता दिखा सकती है. ऐसे में रैंकिंग की वजह से स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का मौका मिल सकता है. आईसीसी का मानना है कि बांग्लादेश की टीम को भारत में कोई खतरा नहीं है. ऐसे में उनका शेड्यूल में बदलाव की मांग जायज नहीं है. हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी अपनी मांग को बार-बार दोहरा रहा है. जिसके कारण भी विवाद अब बहुत बड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें: शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा अब इस टूर्नामेंट में आएंगे नजर, 22 जनवरी को उतरेंगे मैदान पर