T20 World Cup 2024: भारत में इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है। 19 नवंबर को इसके खत्म होते ही एक बार फिर नए वर्ल्ड कप की चर्चा होने लगेगी। वो होगा जून 2024 में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप। यह वर्ल्ड यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को नेपाल और ओमान के रूप में दो एसोसिएट नेशन्स ने क्वालीफाई कर लिया था। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए अफ्रीका, एशिया, अमेरिका, यूरोप सभी महाद्वीपों का अलग-अलग क्वालीफिकेशन राउंड आयोजित हो रहा है।
20 टीमें लेंगी हिस्सा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफ्रीका से 2, अमेरिका से 1, एशिया से 2, EAP से 1 और यूरोप से दो टीमें समेत कुल आठ देश क्वालीफाई करेंगे। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टॉप आठ टीमें इसका हिस्सा हैं। वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश को बेहतर टी20 रैंकिंग के कारण इस टूर्नामेंट में एंट्री मिली है। साथ ही यूएसए और वेस्टइंडीज को होस्ट होने के नाते एंट्री मिली है।
यह भी पढ़ें:- Sachin Tendulkar या Steve Smith? वानखेड़े में बने मास्टर ब्लास्टर के स्टैच्यू पर विवाद; सोशल मीडिया पर हलचल
दो देश पहली बार खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप
अमेरिका से कनाडा ने यूएसए के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया है। यह दोनों देश पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। अभी भी कई टीमें ऐसी हो सकती हैं जो पहली बार इसमें हिस्सा लेंगी। अभी तक अगर एसोसिएट नेशन की बात करें तो पापुआ न्यू गीनिया, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और आयरलैंड की टीमें इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस टूर्नामेंट में 20 टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा जाएगा।
यह भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: अब एक और टीम खेलेगी टी20 विश्व कप, ICC का बड़ा ऐलान
10 साल बाद टी20 विश्व खेलेगा नेपाल
नेपाल की टीम ने शुक्रवार को 10 साल बाद टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है। नेपाल ने इससे पहले 2014 में टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं ओमान की टीम ने आखिरी बार 2021 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था। पीएनजी की टीम भी 2021 में इस टूर्नामेंट का हिस्सा थी। यूएई और हांगकांग की टीम इस बार टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।