T20 World Cup 2024, Team India Probable 15: भारतीय टीम अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मिशन 2024 की तैयारियों में जुट गई है। वर्ल्ड कप के ठीक बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलना शुरू कर दिया है। इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है और उनके नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों की टीम चुनी गई है। अब सवाल यह है कि क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले होने वाले बचे हुए 10 टी20 इंटरनेशनल में क्या यही युवा खेलेंगे, या फिर से सीनियर खिलाड़ी लौटेंगे। टीम इंडिया किन खिलाड़ियों को मौका देगी और कौन से 15 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा इस पर चर्चा करते हैं और जानते हैं संभावित स्क्वॉड।
कौन होगा फाइनल 15 का हिस्सा?
जून में वेस्टइंडीज व यूएसए की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब भारतीय टीम के स्क्वॉड पर कई अलग-अलग मत सामने आ रहे हैं। जहां रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला था कि रोहित शर्मा अब दोबारा टी20 इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे। वहीं कई क्रिकेट पंडितों और पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि अभी भी रोहित शर्मा को टी20 में वापस लौटना चाहिए और वो भी बतौर कप्तान। साथ ही विराट कोहली, केएल राहुल व मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुनने की मांग हो रही है। जबकि युवा खिलाड़ियों की बात करें तो रिंकू सिंह टीम में जगह बनाने के बड़े दावेदार हैं।
यह भी पढ़ें:- मिचेल मार्श की बढ़ी मुश्किलें! World Cup ट्रॉफी पर पैर रखने के लिए दर्ज हुई FIR
वर्ल्ड कप 2023 की टीम के कौन से खिलाड़ी होंगे शामिल?
अगर वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वॉड से खिलाड़ियों को चुनने की बात करें तो रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव इसका हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल जो इस टीम का हिस्सा थे लेकिन चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे उनकी भी टीम में जगह बन सकती है। साथ ही नए खिलाड़ियों में रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह जो वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं थे, वह इस टीम में लौट सकते हैं। मोहम्मद सिराज का टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड से पत्ता कट सकता है।
यह भी पढ़ें:- रिंकू सिंह ने धोनी को दिया सफलता का श्रेय, बताया ‘माही भाई’ ने दी थी ये खास सलाह; Watch Video