TrendingRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

T20 WC 2024: साल 2007 में खेला गया था विश्व कप का पहला सीजन, जानें कौन सा Season किसके नाम रहा

T20 World Cup 2024: अभी तक टी20 विश्व कप के कुल 8 सीजन खेले जा चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं कब कौन सी टीम विनर रही थी।

T20 World Cup 2024 Team India Probable Squad Combination
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 1 जून से होने वाला है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को होगा। यह टी20 विश्व कप का 9वां सीजन होने वाला है। इस विश्व कप का पहला सीजन साल 2007 में खेला गया था। चलिए आपको बताते हैं 2007 से अभी तक 8 बार खेले गए विश्व कप टूर्नामेंट में कब कौन सी टीम विनर रही थी। ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की वापसी पर ICC का संकेत, विराट कोहली को लेकर भी तस्वीर साफ!

पहला ही सीजन रहा भारत के नाम

टी20 विश्व कप का पहला सीजन साल 2007 में खेला गया था, जो कि भारत ने अपने नाम कर लिया था। इस विश्व कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। विश्व कप का दूसरा सीजन साल 2009 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम कर लिया था। विश्व कप का तीसरा सीजन साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा इस टूर्नामेंट का चौथा सीजन 2012 में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच देखने को मिला था, जिसे वेस्टइंडीज ने जीत लिया था। ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: पाकिस्तान की टीम का टी20 वर्ल्ड कप में कैसा है इतिहास? देखें पूरा शेड्यूल

2014 में भी फाइनल में पहुंचा भारत

विश्व कप के पांचवें सीजन में जो कि साल 2014 में खेला गया, भारत एक बार फिर से फाइनल में पहुंच गया, लेकिन टीम इंडिया को श्रीलंका के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी। इसका अगला सीजन 2016 में खेला गया था, इसका फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच हुआ था, जिसे वेस्टइंडीज ने अपनी झोली में डाल लिया था। टी20 विश्व कप का सातवां सीजन 5 साल बाद 2021 में खेला गया, इसके फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था। वहीं, विश्व कप का आठवां सीजन इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसे इंग्लैंड ने जीत लिया था। अब साल 2024 में विश्व कप का 9वां सीजन खेला जाएगा।


Topics:

---विज्ञापन---