ICC T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप 2022 समाप्त हो चुका हैं। इस वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर ट्रॉफी पर दूसरी बार हाथ जमाया। इस वर्ल्ड कप में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और सभी को हैरान कर दिया। इन्हीं के प्रदर्शन के आधार पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 टीम जारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली ने भी टूर्नामेंट के सबसे बेस्ट 11 खिलाड़ियों की टीम बनाई है।
अभीपढ़ें– ICC Power Rankings: टॉप बॉलर रैंकिंग में पंजाब के ‘सिंह साब द ग्रेट’ अर्शदीप सिंह का जलवा, कई खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ओपनर विराट कोहली तीसरे नंबर पर
ब्रेट ली ने ओपनर के तौर पर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स को चुना है, जिन्होंने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में अहम भूमिका अदा की है। इनमें से जोस बटलर इस टीम के कप्तान हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी टीम को खिताब जिताया है। ब्रेट ली ने तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। विराट ने हर मैच में भारत के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली और सबसे ज्यादा 4 अर्धशतक भी जड़े।
ब्रेट ली ने अपनी टीम में भारतीय टीम के खतरनाक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह दी हैं। पांड्या ने सेमीफाइनल में दमदार बल्लेबाजी की थी वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 3 विकेट झटके थे। इसके अलावा टीम में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम कुरेन और पाकिस्तान के स्पीनर ऑलराउंडर शादाब खान को शामिल किया हैं।
अर्शदीप सिंह को भी किया शामिल
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली ने अपनी टीम में भारत के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह और पाकिस्तान के हरफनमौला गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी जगह दी हैं।
Brett Lee Playing 11: ब्रेट ली के मुताबिक ये हैं टी20 वर्ल्ड कप के टॉप 11 खिलाड़ी