नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप 2021 विनर ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में संघर्ष करती नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड से 89 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था और यहीं से उसकी चिंता बढ़ना शुरू हो गई क्योंकि इसके बाद उसकी नेट रन रेट माइनस में चली गई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा कर दी हैं।
ऑस्ट्रेलिया ग्रु़प 1 पॉइंट्स टेबल में 7 अंक के साथ न्यूजीलैंड के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, लेकिन उसकी नेट रन रेट अब भी काफी कम है। ऑस्ट्रेलिया के पास -0.173 की एनआरआर है और 7 अंक होने के बावजूद यही उसके लिए चिंता का विषय बन गई है। यदि ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान को 4 रन के बजाय बड़े अंतर से मात देती तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत हो सकती थी। न्यूजीलैंड की नेट रन रेट काफी अच्छी है। उसके पास 7 पॉइंट और +2.113 की नेट रन रेट है।
अभीपढ़ें– Video: राशिद खान के तूफान में उड़ते-उड़ते बचा ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान ने खेला एक और माइंड गेम
अब यहां अटक सकता है पेच
अब ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की उम्मीदें इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को होने वाले मैच पर टिकी रहेंगी। इंग्लैंड पॉइंट टेबल में 5 अंक और +0.547 की नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है। यदि इंग्लैंड ये मुकाबला जीतती है तो वह नेट रन रेट के बूते सेमीफाइनल का टिकट कटा सकती है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया को ये उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका इंग्लैंड को हरा दे।
अभीपढ़ें– AUS vs AFG: अफगानिस्तान हारी, लेकिन राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया को दे दिया बड़ा झटका
श्रीलंका बिगाड़ सकती है इंग्लैंड का गेम
इससे श्रीलंका सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि उसके पास सिर्फ 4 ही अंक हैं, लेकिन वह इंग्लैंड का खेल बिगाड़ देगी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया 7 पॉइंट के साथ सेमीफाइनल में चली जाएगी, लेकिन यदि इंग्लैंड जीतती है तो वह अपनी नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में चली जाएगी क्योंकि उसकी मौजूदा नेट रन रेट काफी बेहतर है। हालांकि श्रीलंका का इंग्लैंड को मात देना आसान नहीं होगा, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी पॉसिबल है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की जीत की दुआ करना जरूर शुरू कर दिया होगा।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें