TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Axar Patel Wedding: ‘इस बार अच्छा है…’, सूर्यकुमार यादव ने अक्षर-मेहा के फोटो पर कमेंट कर लूट ली महफिल

नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल डायटीशियन मेहा पटेल से शादी के बंधन में बंध गए हैं। हाल ही दोनों की शादी हुई है, जिसके बाद कपल ने कुछ फोटोज शेयर कर अपने जज्बात बयां किए हैं। इंस्टाग्राम पर अक्षर ने मेहा के साथ शादी के फोटो शेयर कर लिखा- मेरे सबसे अच्छे […]

suryakumar yadav Akshar Patel Meha Patel
नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल डायटीशियन मेहा पटेल से शादी के बंधन में बंध गए हैं। हाल ही दोनों की शादी हुई है, जिसके बाद कपल ने कुछ फोटोज शेयर कर अपने जज्बात बयां किए हैं। इंस्टाग्राम पर अक्षर ने मेहा के साथ शादी के फोटो शेयर कर लिखा- मेरे सबसे अच्छे दोस्त से शादी की और यह हमारे जीवन का सबसे जादुई दिन था। इसे और भी खास बनाने के लिए हमारे परिवार और दोस्तों का शुक्रिया।

सूर्या ने लिखा- इस बार अच्छा है ये सिचुएशन में आगे आ गए

जैसे ही अक्षर ने ये फोटो शेयर कीं, कमेंट्स की बाढ़ आ गई। टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव समेत कई क्रिकेटर्स ने कपल को बधाई दी है, लेकिन सूर्या ने अलग अंदाज में कमेंट कर महफिल लूट ली। सूर्या ने लिखा- बधाई हो, इस बार अच्छा है ये सिचुएशन में आगे आ गए। सूर्या के इस कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किया है। उन्होंने कहा- वाह सूर्या दादा...आपका जवाब नहीं। और पढ़िएटीम इंडिया ने जीता दूसरा मैच, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया [caption id="attachment_140320" align="alignnone" ] surya on akshar patel photo[/caption] अक्षर को राहुल चाहर, आवेश खान, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, दिल्ली कैपिटल्स, मयंक अग्रवाल, क्रुणाल पांड्या, खलील अहमद, मुनाफ पटेल, चेतेश्वर पुजारा और रॉबिन उथप्पा समेत कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी है।

ब्रेक पर हैं अक्षर पटेल

अक्षर पटेल और केएल राहुल शादी के चलते छुट्टियों पर चल रहे हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा हैं। अक्षर पटेल हाल ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में परफॉर्म करके आए हैं। और पढ़िए‘तोड़ नहीं रहा, जला भी रहा है…’, अश्विन ने सरफराज खान पर दिया बड़ा बयान

डायटीशियन हैं मेहा पटेल

अक्षर पटेल की वाइफ मेहा पटेल डायटीशियन हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और हेल्दी डाइट से रिलेटेड अपने विचार साझा करती रहती हैं। जानकारी के अनुसार, अक्षर ने पिछले साल मेहा को प्रपोज किया था। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---