TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘मुझे कप्तानी को लेकर गिल से नहीं है कोई खतरा’, सूर्यकुमार यादव ने क्यों दिया ये बड़ा बयान?

Team India: टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. टेस्ट और वनडे में कप्तानी रहे शुभमन गिल अब टी20 में भी कप्तानी के दावेदार बनते जा रहे हैं. ऐसे में जब कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलकर इस बारे में अपनी बात रखी है. गिल को लेकर कप्तान सूर्या ने इस बात की खुशी भी जताई है. 

Suryakumar Yadav on Shubman Gill

Team India: टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी ने भी सभी का दिल जीता है. हालांकि उनकी फॉर्म फिलहाल चिंता का विषय बना हुआ है. भारतीय टीम फिलहाल टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी कर रही है. ऐसे समय में शुभमन गिल को टी20 कप्तान बनाए जाने की चर्चा भी सोशल मीडिया पर चलती रहती है. जिसके बारे में सवाल पूछे जाने पर मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जवाब दिया है. 

कप्तानी को लेकर बोले सूर्यकुमार यादव 

टी20 की कप्तानी भी शुभमन गिल के हाथ में चले जाने की बात पर इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘यह आपको बेहतर करने के लिए मोटिवेट करता है. हम दोनों के बीच मैदान के बाहर और मैदान पर कमाल का तालमेल है. मैं जानता हूं कि वह किस तरह का खिलाड़ी है, वह किस तरह का इंसान है. इससे मुझे खुद अच्छा करने में मदद मिलती है. मैंने डर बहुत पहले छोड़ दिया था. मेरा मानना ​​है कि अगर मैं हर उस चीज को फॉलो कर रहा हूं जो फॉलो करनी है, सच में कड़ी मेहनत कर रहा हूं, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन मैं उसके लिए सच में बहुत खुश हूं. उसने सच में बहुत अच्छा किया है.’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बीच सीरीज टीम इंडिया का बदला कप्तान, साउथ अफ्रीका सीरीज से शुभमन बाहर!

---विज्ञापन---

अपनी कप्तानी के स्टाइल को लेकर भी बोले सूर्यकुमार 

बड़े टूर्नामेंट के करीब पहुंच चुके कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर बिल्कुल भी दबाव में नहीं नजर आते हैं. जिसके कारण ही उनकी जमकर तारीफ होती है. इस बारे में पूछे जाने पर सूर्यकुमार यादव ने कहा. ‘मैं ग्राउंड पर बहुत रिलैक्स रहता हूँ, तब भी जब मुझ पर प्रेशर होता है. फील्डिंग के दौरान, मैं मुस्कुराता हूं. मैं बॉलर्स को उनकी बात कहने देता हूं. एक बॉलर के दिमाग में बहुत सी बातें चल रही होती हैं. यह एक टीम है और सबकी बात सुनना जरूरी है. हर कोई बहुत अलग-अलग बातें लेकर आता है.’

ये भी पढ़ें: भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, अब बिहार सरकार में बनीं सबसे युवा मंत्री, जानें कौन हैं श्रेयसी सिंह


Topics:

---विज्ञापन---