TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘Captain Marvelous’: बॉलीवुड दिग्गज हुआ ‘हिटमैन’ का फैन, किंग कोहली और अय्यर के लिए निकली दिल से आवाज

सुनील शेट्टी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने 'हिटमैन' को 'कैप्टन मार्वलस' करार दिया है।

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023. सेमी फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। मैच के दौरान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शतक लगाने में कामयाब रहे। वहीं शुभमन गिल ने नाबाद अर्धशतक लगाया, जबकि पारी का आगाज करते हुए कैप्टन रोहित शर्मा भी अपने चिरपचित अंदाज में नजर आए। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए महज 29 गेंदों का सामना किया। इस बीच 162.06 की स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके एवं चार बेहतरीन छक्के निकले। भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान दर्शकदीर्घा में बॉलीवुड दिग्गजों का भी जमावड़ा रहा। जीत के बाद उन्होंने ब्लू टीम को बधाई दी है। विशेष रूप से सुनील शेट्टी ने भारतीय टीम को खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रोहित शर्मा को 'कैप्टन मार्वलस' कहा है। यह भी पढ़ें- जीतने वाली टीम की IND से होगी भिड़ंत, तो दूसरे सेमी फाइनल से पहले जान लें AUS और SA के आंकड़े 62 वर्षीय एक्टर ने कैप्टन शर्मा की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'विराट कोहली रिकॉर्ड तोड़ते रहेंगे। श्रेयस अय्यर सुर्खियां बटोरेंगे, लेकिन मेरे कप्तान रोहित शर्मा द मैन ऑफ द मोमेंट हैं।' सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि, 'वह अपनी निस्वार्थ पारी से मैच में जान भर देते हैं और पूरी टीम को चमकने का स्टेज तैयार करते हैं। ये कैप्टन नहीं, कैप्टन मार्वलस है। लगातार 10 जीत, विश्व चैंपियन बनने से एक जीत दूर।' सुनील शेट्टी के अलावा, शाहरुख खान, अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर और रितेश देशमुख सहित अन्य लोगों बॉलीवुड हस्तियों ने भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 का सबसे महत्वपूर्ण मैच जीतने के लिए बधाई दी है।


Topics:

---विज्ञापन---