TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

‘सनराइजर्स’ की जीत के बाद काव्या मारन का सेलिब्रेशन इंटरनेट पर वायरल, देखें पूरा वीडियो

Kavya Maran Hugs Her Father Kalanithi Maran: आईपीएल की सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओनर साउथ अफ्रीकी की लीग एसए20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप फ्रेंचाइजी की भी मालकिन हैं. जब उनकी टीम फाइनल में पहुंची तब उन्होंने बेहद इमोशल तरीके से सेलिब्रेट किया

Kavya Maran Celebration Video Viral: सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में पार्ल रॉयल्स टीम पर 7 विकेट की शानदार जीत के बाद लगातार चौथी एसए20 फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हालांकि मैच की मेन अट्रैक्शन फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन का इमोशनल सेलिब्रेशन रहा.

कैमरे में कैद हुआ सेलिब्रेशन

लगातार चौथी बार SA20 के फाइनल तक पहुंचने का मोमेंट यादगार रहा. टीम की मालकिन काव्या मारन अपने पिता कलानिधि मारन के साथ स्टैंड में इमोशनल तरीके से गले मिलती नजर आईं, ये पल तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

---विज्ञापन---

सनराइजर्स ने रचा इतिहास

अब तक खेले गए सभी एसए20 फाइनल्स में सनराइजर्स ईस्टर्न ने बार खिताबी जीत हासिल की है. SEC पर्थ स्कॉर्चर्स के बाद सिर्फ दूसरी ऐसी टीम हैं जो लगातार चार बार किसी टी20 टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह

पार्ल रॉयल्स की खराब बल्लेबाजी

पार्ल रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पूरी टीम ने 20 ओवर्स की पारी में 7 विकेट खोकर सिर्फ 114 रन बनाए. विकेटकीपर-बल्लेबाज काइल वेराइन के अलावा कोई भी बैटर बड़ी पारी नहीं खेल पाया. वेराइन ने 46 गेंदों में 5 चौके और 1 सिक्स की मदद से 52 रन बनाए, जिससे टीम को टोटल स्कोर 100 रन के पार पहुंच पाया.

यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़

सनराइजर्स ने आसानी से जीता मैच

115 रन के आसान टारगेट का पीछा करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप का कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं बना पाया, लेकिन तकरीबन सभी ने अच्छी स्ट्राइक रेट मेंटेन की. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेम्स कोल्स (45) के बल्ले से निकले. SEC ने महज 11.4 ओवर्स में जीत की दहलीज पार कर ली. कोल्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया. अब 35 जनवरी को एसए20 का फाइनल खेला जाएगा, जहां सनराइजर्स ईस्टर्न केप का मुकाबला प्रिटोरिया कैपिटल्स से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में होगा.


Topics:

---विज्ञापन---