South Africa vs India 2nd T20 Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया था। हालांकि दूसरे मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
दूसरे मैच में बारिश होने के 45 फीसदी आसार बताए जा रहे हैं। पहला बारिश के चलते रद्द होने के बाद फैंस का मजा किरकिरा हो गया था। ऐसे में इस मैच को लेकर अब फैंस दुआएं कर रहे हैं कि इस मैच में बारिश न आए।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024 auction list announced: ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, ट्रेविस हेड का भी नाम शामिल
कहां देख सकते हैं मैच
बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के दूसरे टी20 मैच को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 पर भी मैच का मजा ले सकते हैं। मैच शाम 7:30 बजे शुरु होगा। बता दें, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप इस मैच का मजा फ्री में उठा सकते हैं।
कैसा होगा पिच का मिजाज
सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के लिए मददगार माना जाता है। यहां बल्लेबाज जमकर रन बनाते है। इस पित पर आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला गया था। अब ऐसे में भारतीय खिलाड़ीयों के पास अच्छा मौका है साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छे रन बनाने का।
बता दें, भारतीय टीम ने साल 2018 में साउथ अफ्रीका की घरती पर टी20 सीरीज जीती थी। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया था। इस मैदान पर अभी तक कुल 8 टी20 मैच खेले गए है। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी 4 बार जीत हासिल की है।
बता दें, भारतीय टीम घर पर ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराकर साउथ अफ्रीका पहुंची है। ऐसे में टीम इंडिया के हौंसले काफी बुलंद है। टीम के बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक सभी अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से टीम से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।