Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

5 गेंद पर 5 छक्के ठोकने वाले प्लेयर की चमक गई किस्मत, SA ने टी20 टीम में बुलाया, जानिए कौन है ये धाकड़ आलराउंडर

Donovan Ferreira: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दो नए खिलाड़ियों को पहला बार मौका दिया गया है, इसमें डोनोवन फरेरा और जेराल्ड कोएत्ज़ी का नाम शामिल है। इन […]

Donovan Ferreira
Donovan Ferreira: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अगस्त से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दो नए खिलाड़ियों को पहला बार मौका दिया गया है, इसमें डोनोवन फरेरा और जेराल्ड कोएत्ज़ी का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल में किए गए अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था। ये वही डोनोवन फरेरा ने जिन्होंने जिम्बाब्वे टी10 लीग में लगातार 5 गेंद पर 5 छक्के ठोक सभी को हैरान कर दिया था।

Donovan Ferreira ने जिम्बाब्वे टी10 लीग में किया था कमाल

डोनोवन फरेरा ने जिम्बाब्वे टी10 में कमाल की बैटिंग का नजारा पेश किया था। वह इस लीग में हरारे हरिकेंस का हिस्सा था। लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फरेरा पांचवे नंबर पर थे। उन्होंने 10 मैचों में 192.56 के तगड़े स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए थे।

5 गेंद पर ठोक दिए थे लगातार 5 छक्के

जिम्बाब्वे टी10 लीग के एक मुकाबले में उन्होंने कैपटाउन सैम्प आर्मी के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए 33 गेंद पर 87 रन ठोक दिए। ये वही मैच था, जिसमें करीम जानत के ओवर में 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के ठोक सभी को चौंका दिया था। फरेरा से पहले यह कारनाम आईपीएल 2023 में भारतीय खिलाड़ी रिंकू सिंह भी कर चुके हैं।

कौन हैं Donovan Ferreira

डोनोवन फरेरा दाएं हाथ आलराउंड हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास के 5 मैचों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए हैं। वह 2 शतक और 1 अर्धशतक लगा चुके हैं। लिस्ट ए के 15 मैचों में उन्होंने 308 रन बनाए हैं। वहीं 37 टी20 मैचों में फरेरा 703 रन बना चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका T20I टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्ज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाद विलियम्स और रस्सी वैन डेर डुसेन।

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मुकाबला- 30 अगस्त, 2023 दूसरा टी20 मुकाबला- 1 सितंबर, 2023 तीसरा टी20 मुकाबला- 3 सितंबर, 2023


Topics:

---विज्ञापन---