TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

सौरव गांगुली ने फिर की मोहम्मद शमी के लिए ‘बैटिंग’, कहा- ‘मुझे समझ नहीं आता…’

Sourav Ganguly on Mohammed Shami: डोमेस्टिक क्रिकेट में मोहम्मद शमी का हाल का प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं है. उनकी फिटनेस और परफॉर्मेंस ने हर किसी को अपना कायल बना लिया है. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन न होना समझ से परे है. भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली ने एक बार फिर शमी को सिलेक्ट न करने पर सवाल उठाए हैं.

शमी के सपोर्ट में खड़े हुए गांगुली

Sourav Ganguly on Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी भले ही अभी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं हैं, लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका जलवा हर बार देखने को मिल रहा है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अपने पिछले 3 मैचों में 11 विकेट लिए हैं. हाल ही में शमी पुडुचेरी के खिलाफ 3/34 और हरियाणा के खिलाफ 4/34 लेने में सफल हुए हैं, इससे पहले उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ 4/13 का शानदार प्रदर्शन किया था.

घरेलू क्रिकेट में चमके शमी

इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम से बाहर होने के बावजूद शमी घरेलू टूर्नामेंट्स में हमेशा ये साबित कर रहे हैं, टीम इंडिया को उनकी जरूरत है. रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके सामने विपक्षी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा है. ऐसे में इंटरनेशनल मैचों के लिए उनका सिलेक्शन न होना सवालों के घेरे में है.

---विज्ञापन---

सौरव गांगुली ने उठाए सवाल

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने नेशनल टीम से शमी को बाहर रखने पर सवाल उठाए हैं. इस सिचुएशन ने शमी और सिलेक्टर्स के चेयरमैन अजीत अगरकर के बीच टेंशन को उजागर किया है, जिसमें तेज गेंदबाज ने कम्यूनिकेशन की कमी को लेकर चिंता जाहिर की. गांगुली ने एक प्रोग्राम के दौरान कहा, 'मुझे यकीन है कि सिलेक्टर्स देख रहे होंगे. मुझे यकीन है कि मोहम्मद शामी और चयनकर्ताओं के बीच बातचीत हो रही होगी; मुझे नहीं पता. लेकिन अगर आप मुझसे पूछें, फिटनेस और स्किल के मामले में, ये वही मोहम्मद शमी हैं जिन्हें हम जानते हैं. इसलिए मुझे सच में कोई वजह नहीं दिखती कि वो टेस्ट मैच, वनडे और टी20 क्रिकेट में भारत के लिए खेलना क्यों नहीं जारी रख सकते, क्योंकि स्किल बहुत बड़ा है.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: ‘जस्सी जैसा कोई नहीं…’, बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में अनोखा ‘शतक’ पूरा कर रच डाला इतिहास

इंजरी बनी थी विलेन

शमी का इंटरनेशनल करियर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनकी टखने की सर्जरी के बाद उथल-पुथल का सामना कर रहा है. उनकी रिकवरी को बाद में हुई इंजरी ने मुश्किल बना दिया. वो ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सके, हालांकि उन्हें सिलेक्शन के लिए कंसीडर किया गया था. टीम इंडिया के लिए उनका आखिरी प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में था, जहां उन्होंने 5 मैचों में 9 विकेट लिए थे.

टीम इंडिया को शमी की जरूरत

35 साल के मोहम्मद शमी का सिलेक्शन टीम इंडिया को मजबूती दे सकता है. वो जसप्रीत बुमराह की जिम्मेदारियों का बोझ थोड़ा हल्का कर सकते हैं. साथ ही फास्ट पिचेज पर मोहम्मद सिराज को भी एकसाथ शामिल करना बेहतर फैसला हो सकता है. जिससे विरोधी टीम पर हावी हुआ जा सके. खासकर हाल ही मेंस टेस्ट क्रिकेट में जो भारतीय टीम का बुरा हाल हुआ है, उसे देखते हुए शमी के बारे में विचार करना और भी जरूरी हो गया है.

ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, स्मिथ नहीं ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी


Topics:

---विज्ञापन---