Sourav Ganguly Biopic: भारतीय क्रिकेट की टीम के सफलतम कप्तानों में शामिल रहे सौरव गांगुली की कहानी अब जल्द ही आपको बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि संजय दत्त की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर 'दादा' यानि सौरव गांगुली का किरादर निभाएंगे।
जल्द शुरू होगी शूटिंग
बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली के जीवन पर बनने वाली फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। बता दें कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के करियर में कई उतार चढ़ाव आए हैं। ऐसे में उनके जीवन पर जो स्क्रिप्ट लिखी गई है, उसे दादा ने मंजूरी दे दी है। दादा की मंजूरी मिलने के बाद अब फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
औरपढ़िए – Shoaib Akhtar ने अपने साथी खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, ‘सकरीन नहीं स्क्रीन होता है’, देखें Video
'दादा' सफलतम कप्तान
सौरव गांगुली टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट आज जिन ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है, उसमें दादा का अहम रोल रहा है। ऐसे में सौरव गांगुली पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन को उनके फैंस सिनेमा के पर्दे पर देख सकेंगे। खास बात यह है कि सौरव गांगुली को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन दादा आज भी क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में उनके जीवन पर बनने वाली बॉयोपिक का फैंस को इंतजार रहेगा।
रणबीर कपूर निभाएंगे दादा का किरदार
बताया जा रहा है कि लंबे समय से सौरव गांगुली के जीवन पर बॉयोपिक बनाने की बात सामने आ रही थी। लेकिन अब इसे हरी झंडी मिल चुकी है। सौरव गांगुली के किरदार के लिए रणबीर कपूर का नाम फाइनल हो गया है। हालांकि अब तक मेकर्स ने इस बात का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। लेकिन क्रिकेट और मनोरंजन जगत के गलियारों में इसकी चर्चा शुरू हो गई है।
औरपढ़िए – इंदौर टेस्ट के लिए दर्शकों में खतरनाक क्रेज, पल भर में बिक गईं सारी टिकटें
बायोपिक में दिखेगा कई खिलाड़ियों का किरदार
खास बात यह है कि दादा के जीवन पर बनने वाली फिल्म में उनके वक्त के कई खिलाड़ियों का किरदार भी दिखाया जाएगा। फिल्म में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का किरदार भी दिखेगा। क्योंकि धोनी के करियर में सौरव गांगुली की अहम भूमिका है। खास बात यह है कि कुछ और खिलाड़ियों के किरदार भी इस मूवी में दिखेंगे।
सौरव गांगुली का करियर
सौरव गांगुली अपने वक्त के सबसे शानदार क्रिकेटरों में शामिल रहे हैं। उन्हें दादा और बंगाल टाइगर के नाम से भी जाना जाता है। गांगुली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। जबकि 311 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 11363 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं।
दादा की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया
सौरव गांगुली आज भी सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल हैं। उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया 2003 के वनडे विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी। इसे अलावा सौरव गांगुली 2019 से लेकर 2022 तक BCCI के प्रेजिडेंट भी रहे हैं। गांगुली आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी संभाल चुके हैं।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें