Smriti Mandhana On RCB's Third Consecutive Victory In WPL 2026: बैंगलोर टीम को विजय रथ रोकने में एश्ले गार्डनर की आर्मी नाकाम रही. मैच के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि WPL 2026 के 9वें मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ उनकी टीम ने एक यूनिट के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की.
'सभी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी'
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में स्मृति मंधाना ने कहा, 'ये अच्छा था. मेरा मतलब है, सभी लड़कियों ने अच्छा खेला और राधा और ऋचा के बीच की पार्टनरशिप देखना वाकई खास था. और फिर, हां, आखिर में आकर उन ओवरों में, अहम ओवरों में गेंदबाजी करना और अहम विकेट लेना. कुल मिलाकर, पूरी टीम ने आज बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- WPL 2026 के बीचों बीच आई स्मृति मंधाना के इस विदेशी लीग में खेलने की खबर, कब होगा ये टूर्नामेंट?
---विज्ञापन---
बैंगलोर को लगे शुरुआती झटके
पहले बल्लेबाजी करते हुए, RCB को मैच की शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा. एक वक्त वो 5.3 ओवर में 43/4 पर थे. हालांकि, वहां से ऋचा घोष और राधा यादव ने पारी को संभालने और RCB को एक कॉम्पिटिटिव स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली. उन्होंने 66 गेंदों में 105 रनों की पार्टनरशिप की, जो आरसीबी को 182/7 तक पहुंचाने में अहम थी.
यह भी पढ़ें- तू ही दिल, तू ही मेरी जां…कौन हैं गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ले गार्डनर की फीमेल लाइफ पार्टनर?
आरसीबी की बेहतरीन गेंदबाजी
जवाब में आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार काम किया और रेगुलर इंटरवल पर विकेट लिए. भारती फुलमाली के 39 रनों को छोड़कर, गुजरात जायंट्स की कोई भी बैटर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाईं और वो 19वें ओवर में 150 रन पर ऑल आउट हो गए. श्रेयंका पाटिल ने 5 विकेट लिए, जबकि लॉरेन बेल ने 3 विकेट लिए.
182 रन डिफेंड करने का भरोसा
मंधाना ने कहा कि उन्हें अपने गेंदबाजों पर 182 रन बचाने का भरोसा था. उन्होंने बताया,'लेकिन हमारी गेंदबाजी के साथ, जिस तरह से हमने पहले दो मैचों में गेंदबाजी की है और मेरा मतलब है कि हमारे पास जो वेरायटी है, हमारे पास 2 बेहतरीन लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, एक अच्छी स्पिनर और साथ ही तेज गेंदबाजी के ऑप्शंस भी हैं. हमारे पास बेल, आरू और नादिन हैं. तो मेरा मतलब है, जब आपके पास इस तरह की वेरायटी होती है और हर कोई दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. तो, तो निश्चित तौर पर मेरा मतलब है, हमें वो कॉन्फिडेंस था.'