TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

SL vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत, शादाब खान बने जीत के हीरो 

SL vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिए पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. जिसका पहला मुकाबला आज रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. जहां पर पाकिस्तान की टीम का दबदबा साफ नजर आया. पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे सही साबित करते हुए मैच भी आसानी से जीत लिया.

SL vs PAK

SL vs PAK: रांगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में आज पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. जहां पर सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे सही साबित करते हुए गेंदबाजों ने श्रीलंका की टीम को 19.2 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 128 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम ने लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया. इसी के साथ सीरीज में भी बढ़त मिल गई. 

श्रीलंकाई बल्लेबाज घर में ही हो गए ढेर 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने सिर्फ 12 रन ही बनाए. वहीं कामिल मिशारा तो खाता भी नहीं खोल सके. कुसल मेंडिस भी सिर्फ 14 रन ही जोड़ सके. जनिथ लियानागे ने 31 गेंदों में 40 रनों की अहम पारी खेली. चरिथ असलंका और वानिंदु हसरंगा ने भी 18-18 रन बनाए. जिसके बाद भी श्रीलंका की टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ 128 रन बनाकर ही सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सलमान मिर्जा और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. स्टार ऑलराउंडर शादाब खान और मोहम्मद वसीम जूनियर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: गिल-गंभीर पहले वनडे मैच में इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में देंगे मौका, स्टार प्लेयर की वापसी पक्की

---विज्ञापन---

पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत 

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 36 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 2 छक्के जड़े. दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज सैम अयूब ने 24 रनों की पारी खेली. सलमान आगा ने भी 16 रन बनाए. शादाब खान ने अंत में 12 गेंदों में नाबाद 18 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही पाकिस्तान की टीम 6 विकेट से मुकाबला जीत गई. श्रीलंका के लिए महीश थीक्षाना, दुश्मन्था चमीरा, वानिंदु हसरंगा और धनंजय डी सिल्वा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के 1 महीने मिली इस जीत से पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए इंडिया-न्यूजीलैंड समेत इन देशों ने किया स्क्वाड का ऐलान, यहां देखें सभी टीमें


Topics:

---विज्ञापन---