Shreyas Iyer Smashed 82 Runs: श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया के स्क्वाड में वापसी हो चुकी है. अक्टूबर 2025 में उन्हें पसलियों में चोट आई थी. तीन महीने तक वो क्रिकेट से दूर थे और आखिर न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल चुकी है. 11 जनवरी 2026 से श्रृंखला की शुरुआत होने वाली है और इसके पहले अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचाया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए तूफानी अर्धशतक जड़ साबित किया कि वो बेहतरीन फॉर्म में हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी में खेली तूफानी पारी
श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान मुंबई टीम में वापस आए. मुंबई ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की. श्रेयस अय्यर लंबे समय बाद मैदान पर उतरे और बड़े-बड़े शॉट लगाए. अय्यर शानदार टच में नजर आ रहे थे. उन्होंने 53 गेंदों में 82 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 154.72 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 10 चौके और 3 छक्के जड़े. अय्यर जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, लगा था कि वो शतक बना देंगे लेकिन कुशाल पाल की गेंद पर वो आउट हो गए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से पहले 21 साल के खिलाड़ी ने जड़ा दोहरा शतक, राजस्थान रॉयल्स की चमकी किस्मत!
---विज्ञापन---
खेलेंगे एक और विजय हजारे ट्रॉफी मैच
श्रेयस अय्यर ने राजस्थान के खिलाफ बवाल मचाया. वो वनडे सीरीज से पहले एक और विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलने वाले हैं. बता दें कि 8 जनवरी 2026 को पंजाब और मुंबई के बीच मैच होने वाला है. इस मुकाबले में भी अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे. मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि लीग स्टेज के आखिरी दो मैचों में अय्यर नजर आएंगे. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ कमाल किया और अब पंजाब के गेंदबाजों का भी वो हाल बेहाल कर सकते हैं.
न्यूजीलैंड सीरीज में होंगी नजरें
श्रेयस अय्यर अच्छे टच में नजर आए हैं और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. नीचे टीम इंडिया का अगली वनडे सीरीज का शेड्यूल दिया गया है:
| तारीख | मैच | टीमें | जगह |
| 11 जनवरी 2026 | पहला वनडे | भारत बनाम न्यूजीलैंड | वडोदरा |
| 14 जनवरी 2026 | दूसरा वनडे | भारत बनाम न्यूजीलैंड | राजकोट |
| 18 जनवरी 2026 | तीसरा वनडे | भारत बनाम न्यूजीलैंड | इंदौर |
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया से इग्नोर होने के बाद विराट कोहली के साथी ने उड़ाया गर्दा, गिल-अगरकर को बल्ले से दिया करारा जवाब!