TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

श्रेयस अय्यर पर कुत्ते ने किया हमला, बाल-बाल बचा टीम इंडिया का स्टार क्रिकेटर, वीडियो वायरल

Shreyas Iyer Nearly Bitten By Dog: श्रेयास अय्यर हाल ही में इंजरी के बाद मैदान में लौटे हैं और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने को तैयार हैं. हालांकि इससे पहले वो एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचे, जब उन पर एक कुत्ते ने अचानक हमला बोल दिया.

Shreyas Iyer Almost Bitten by a Female Fan's Dog: भारत के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर उस वक्त बाल-बाल बच गए जब एक फैन के पालतू कुत्ते ने उनको अचानक काटने की कोशिश की. अय्यर ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की है और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है. ये स्टार बैटर 2 महीने तक स्पलीन इंजरी के कारण क्रिकेट से बाहर थे और चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने मैदान पर धमाकेदार कमबैक किया.

फैंस के साथ एयरपोर्ट पर दिखे अय्यर

श्रेयस अय्यर ने अपनी मैच फिटनेस साबित की है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सरीरीज में अपनी अंतरराष्ट्रीय वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, स्टार बल्लेबाज अपने मोस्ट अवेटेड रिटर्न से पहले एक और हादसे से बच गए, जब उन्हें एक फैन के कुत्ते ने तकरीबन काट लिया था. एक वायरल वीडियो में अय्यर को हवाई अड्डे से बाहर जाते हुए देखा गया, जहां एक फीमेल फैन उनसे ऑटोग्राफ के लिए मिलती है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 6,4,6,4.. कौन हैं RCB की नादिन डी क्लार्क? जिन्होंने आखिरी 4 गेंदों में मुंबई को चटाई धूल, जब जीत के लिए चाहिए थे 18 रन

---विज्ञापन---

कुत्ते ने तकरीबन काट ही लिया था

फीमेल फैन को खुशी-खुशी ऑटोग्राफ देने के बाद श्रेयस अय्यर के पास एक महिला अपने गोद में पामेरियन डॉग थामे हुए थे. तभी इस क्रिकेटर ने कुत्ते को पुचकारने की कोशिश की, लेकिन कुत्ते ने तुरंत रिएक्ट किया और उन्हें काटने की कोशिश की, लेकिन अय्यर ने भी तुरंत अपनी उंगली हटा ली, और मुस्कुराते हुए वहां से दूर चले गए.

VHT में इंजरी से वापस लौटे

श्रेयस अय्यर ने मौजूदी विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेला. हिमाचल प्रदेश के खिलाफ टीम की लीडरशिप करते हुए और नंबर 4 पर बैटिंग की और 53 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेली. इससे भी अहम बात यह है कि उन्होंने पारी के दौरान या बाद में किसी भी तरह की डिसकंफर्ट का इशारा नहीं दिखाया.


Topics:

---विज्ञापन---