Shoaib Malik Match Fixing Allegations BPL: पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के ऊपर शुक्रवार को बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोप लगने लगे। दरअसल हाल ही में एक मैच में शोएब ने अपनी फ्रेंचाइजी फॉर्च्यून बारिशल के लिए एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकी थीं। शोएब पर आरोप लगे कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया। इसी बीच वह बांग्लादेश से वापस भी लौटे तो अटकलें लगीं कि फ्रेंचाइजी ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया।
शोएब मलिक बांग्लादेश से क्यों लौटे?
हालांकि इसको लेकर फ्रेंचाइजी के मालिक का एक वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने शोएब के कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने की खबरों को खारिज किया। इसी बीच शोएब मलिक ने खुद भी एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया और लंबे चौड़े पोस्ट में अपने बांग्लादेश से वापस लौटने का कारण बताया। उन्होंने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्होंने दुबई में एक इवेंट के लिए कमिटमेंट किया था, इसी कारण वह बांग्लादेश से लौट आए थे।
शोएब ने अपने इस पोस्ट में लिखा,'मैं इस मामल पर चल रहीं सभी अफवाहों को खारिज करना चाहता हूं जो मेरे फॉर्च्यून बारिशल के लिए खेलने से जुड़ी हैं। मैंने अपने कप्तान तमीम इकबाल से इसको लेकर गहरी चर्चा की थी। बातचीत के बाद ही मैं आगे बढ़ा। मुझे बांग्लादेश से लौटना पड़ा क्योंकि दुबई में एक मीडिया इंगेजमेंट के लिए मैंने कमिटमेंट दिया था। मैं फॉर्च्यून बारिशल को आने वाले मैचों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं उन्हें सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहूंगा।'