IND vs PAK: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भारत-पाकिस्तान की टीमें आपस में खेलने वाली थी। मुकाबले के 12 घंटे पहले भारतीय खिलाड़ियों के विरोध के कारण मुकाबला रद्द करना पड़ा था। अब बीसीसीआई एशिया कप 2025 को होस्ट कर रही है। जिसमें भारत पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को आपस में खेलने वाली हैं। उससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने टीम इंडिया को आईना दिखाया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो किसी कीमत पर भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेंगे।
शिखर धवन ने भारतीय टीम को दिखाया आईना
जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का मुकाबला रद्द हुआ तो उस समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने शिखर धवन को इसके लिए जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद धवन से एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सवाल पूछा कि अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में भारत से भिड़ती है, तो वो क्या वो फिर भी नहीं खेलेंगे। जिसके जवाब में धवन ने कहा, ये भाई साहब आप सवाल गलत जगह पर पूछ रहे हो। पर आप पूछ रहो तो, आपको लगता है कि मैं प्रेशर में आकर कुछ भी बोल दूंगा….तो मैं बोलूंगा नहीं.. आपको ये सवाल नहीं पूछना चाहिए।…और अगर मैं पहले भी नहीं खेला तो मैं अभी भी नहीं खेलूंगा।’
---विज्ञापन---
एशिया कप 2025 में होने वाला है भारत-पाकिस्तान मुकाबला
26 जुलाई को एसीसी ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी किया। जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच कुल 3 मुकाबले खेले जा सकते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते बहुत ज्यादा खराब हो गए हैं। जिसके कारण ही फैंस नहीं चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच अब कोई मुकाबला खेला जाए। धवन के इस बयान के बाद फैंस का गुस्सा खिलाड़ियों और बीसीसीआई पर ज्यादा बढ़ गया है। हालांकि अब देखना है कि इसको लेकर बीसीसीआई भविष्य में क्या फैसला ले सकती है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: ऐलान के बाद भी क्या नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच, जानिए क्यों रद्द हो सकता है महामुकाबला?