टीम इंडिया का विश्व कप की ट्रॉफी तीसरी बार जीतने का सपना टूट गया है। इसके साथ ही कई खिलाड़ी ऐसे भी जिनका भारतीय टीम के लिए खेलना का सपना भी टूटता जा रहा है। बीसीसीआई द्वारा लगातार कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। न तो इन खिलाड़ियों को किसी द्विपक्षीय सीरीज में जगह मिल रही है और न ही आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट में इनको खिलाया जा रहा है। इन खिलाड़ियो में से एक है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, जो पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- Fact Check: PM मोदी के हाथ से ट्रॉफी लेना चाहते थे पैट कमिंस, Pat को मंच पर छोड़ चले गए पीएम!
धवन ले सकते हैं संन्यास!
बता दें, बीसीसीआई द्वारा शिखर धवन को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस सीरीज के बाद से टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया और गिल का प्रदर्शन लगातार शानदार होता गया, जिसके बाद धवन के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया। फिलहाल तो धवन का टीम इंडिया में शामिल होने का कोई चांस ही नहीं दिख रहा है। गिल ने धवन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद ही कर दिए है।
वहीं, शिखर धवन भी मानते है कि शुभमन गिल काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे है और गिल के होते हुए चयनकर्ता भी उनको टीम में लेना का नहीं सोच सकते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान शिखर धवन ने कहा था कि उनका मौजूदा फॉर्म काफी खराब है ऐसे में अगर उनकी फॉर्म जल्द सही नहीं हुई तो वे अपने भविष्य के बारे में जल्द ही बड़ा फैसला ले सकते हैं।
शानदार रहा अभी तक धवन का करियर
शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 167 वनडे मैच खेले है जिसमें उन्होंने 7436 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 39 अर्धशतक निकले है। इसके अलावा धवन ने 34 टेस्ट और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच भी टीम इंडिया के लिए खेले है। टी20 में धवन से 1759 और टेस्ट में 2315 रन बनाए है।