Musheer Khan Equals Shikhar Dhawan Record: भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में कई भाइयों की जोड़ी रही है जिन्होंने इंटरनेशनल स्तर पर कमाल किया है। मोहिंदर अमरनाथ-राजिंदर अमरनाथ, इरफान पठान-युसुफ पठान, हार्दिक पांड्या-क्रुणाल पंड्या के बाद अब भारतीय क्रिकेट में दो और भाइयों की एंट्री हो गई है। उसमें से एक सरफराज खान ने पहली बार टीम इंडिया में जगह बना ली है। वहीं उनके भाई मुशीर खान अंडर 19 वर्ल्ड कप में जलवा बिखेर रहे हैं और टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाने लगे हैं। मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में अपना दूसरा शतक लगाकर शिखर धवन के क्लब में शामिल हो गए हैं।
मुशीर खान बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज
आपको बता दें कि मुशीर खान अब शिखर धवन के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक अंडर 19 वर्ल्ड कप एडिशन में दो या उससे ज्यादा शतक लगाए। इससे पहले 2004 में शिखर धवन ने ऐसा किया था। धवन ने 2004 अंडर 19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 155, बांग्लादेश के खिलाफ 120 रन और श्रीलंका के खिलाफ 146 की पारी खेली थी। अब मुशीर खान ने भी 20 साल बाद इस क्लब में एंट्री है। मुशीर ने आयरलैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी। वहीं अब सुपर 6 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 131 रन बनाए।
धवन के रिकॉर्ड पर खतरा
मुशीर खान मौजूदा अंडर 19 वर्ल्ड कप में 4 पारियों में 325 रन बनाकर टॉप स्कोरर बन गए हैं। उन्होंने चार पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। उनके नाम दो पारियों में अभी तक 2 विकेट भी दर्ज हैं। जिस फॉर्म में वह हैं और अभी टीम इंडिया को सुपर 6 में इसके बाद एक मैच और अगर सेमीफाइनल या फाइनल में गई तो दो मैच खेलने हैं। अगर इसी लय में मुशीर रहे तो वह एक शतक और लगाकर धवन के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। वहीं अगर दो शतक उन्होंने और लगाए तो धवन का रिकॉर्ड टूट भी जाएगा।