Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान ऐसे ही नहीं कहा जाता है। क्योंकि इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज के नाम इतने रिकॉर्ड हैं, जिनके आसपास पहुंचना भी किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। सचिन को रिटायर हुए 10 साल हो चुके हैं, लेकिन उनके कई रिकॉर्ड आज भी ऐसे हैं जिन्हें तोड़ना बहुत मुश्किल है। आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने वो रिकॉर्ड बनाया था, जो क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ था।
सचिन ने लगाया था शतकों का शतक
सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का 100वां शतक बनाया था, यानि सचिन ने शतकों का शतक लगा दिया था। जो अपने आप में इतिहास है। अब तक कोई भी बल्लेबाज इस आंकड़े के पास नहीं पहुंच पाया है।
सचिन तेंदुलकर के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं, जिन्होंने अपने करियर में 75 शतक पूरे कर लिए हैं। लेकिन सचिन के 100 शतकों से वह अभी भी 25 शतक पीछे हैं, जो सोचने में भले ही आसान लगता है, लेकिन इसे पूरा करना कठिन है।
और पढ़िए -IND vs AUS: Virat Kohli के पास सचिन और रोहित को पछाड़ने का सुनहरा मौका, बस करना होगा ये काम
सचिन ने 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है, जो अपने आप में रिकॉर्ड हैं। सचिन ने सफेद जर्सी से ही टीम इंडिया में एंट्री कर ली थी। उन्होंने अपने करियर में वनडे और टेस्ट सबसे ज्यादा खेले हैं। जबकि उन्होंने करियर में एक मात्र टी-20 मैच खेला है। तीनों फॉर्मेट में सचिन ने 34357 रन बनाए हैं, जिसके आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं है।
16 नवंबर को सचिन ने लिया था संन्यास
सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सचिन ने 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी आखिरी पारी में 74 रन बनाए थे। इंडीज के गेंदबाज नरसिंह देवनारायण ने उन्हें आउट किया था। भारतीय टीम ने पारी और 126 रनों से इस मैच को जीतकर सचिन के शानदार विदाई दी थी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें