TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

SA20 में कैच लेकर करोड़पति बना फैन, कारण जानकर नहीं होगा यकीन  

SA20 League: साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025 मौजूदा समय में खेला जा रहा है. जहां पर एमआई केपटाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच एक मुकाबला खेला गया. जहां पर एक फैन की जिंदगी बदल गई. एसए20 लीग के इस मैच में एक फैन कैच पकड़कर करोड़पति बन गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन के करोड़पति बनने के पीछे का कारण हैरान करने वाला है. 

fan catch in sa20

SA20 League 2025-26: साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025-26 में पहला मुकाबला एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. जहां पर बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने 15 रनों से जीत दर्ज की है. वहीं इस मुकाबले में हारी हुई टीम के स्टार बल्लेबाज रयान रिकेल्टन का एक कैच स्टेडियम में बैठे एक फैन ने पकड़ा. जिसके कारण ही वो करोड़पति बन गया. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

कैच पकड़कर करोड़पति बन गया फैन 

एमआई केप टाउन और डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी MI के सलामी बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 63 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 11 छक्के शामिल थे. इसी पारी में उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा जो स्टेडियम में गया और कैच एक फैन ने पकड़ लिया. इस कैच को पकड़ते ही वो फैन करोड़पति बन गया. दरअसल साउथ अफ्रीका टी20 लीग में एक फैन-कैच इनिशिएटिव है. जिसके तहत एक कैच पकड़ते ही उस फैन को 2 मिलियन रैंड यानी करीब 1.08 करोड़ रुपये का इनाम मिला है. इस कैच के बाद फैन का रिएक्शन देखने लायक था. जिसके कारण ही ये वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: पंत की जगह ईशान किशन? स्टार प्लेयर्स करेंगे आराम! वनडे सीरीज में बदली नजर आएगी टीम इंडिया

---विज्ञापन---

डरबन सुपर जायंट्स को मिली बड़ी जीत 

मुकाबले में डरबन सुपर जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 232 रन बनाए. डेवोन कॉन्वे ने 33 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. वहीं केन विलियमसन ने भी 40 रनों की पारी खेली. कप्तान एडेन मार्करम और इवान जोन्स ने भी छोटी-छोटी पारियां खेली है. जवाब में एमआई केपटाउन की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन ही बना सकी. रयान रिकेल्टन के अलावा जेसन स्मिथ ने भी 14 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला. जिसके कारण ही टीम हार गई.

ये भी पढ़ें: LSG प्लेयर ने IPL 2026 से पहले मचाई सनसनी, घातक गेंदबाजी के आगे रॉयल्स ने RCB की तरह 49 रन पर टेके घुटने


Topics:

---विज्ञापन---