SA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच सेंचुरियन में खेला गया दूसरा टी20 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड टूटे और बने। साउथ अफ्रीका की टीम टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली टीम बन गई है। वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 258 रनों के लक्ष्य को इस टीम ने 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने गजब की बैटिंग की।
क्विंटन डी कॉक पहली गेंद से वेस्टइंडीज के बॉलर्स पर कहर बनकर टूटे और अपने टी20 करियर की पहली सेंचुरी ठोक दी। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में मिलर के बाद दूसरी सबसे तेज सेंचुरी बनाई है। उनके बल्ले से 8 छक्के और 9 चौके निकले। अगर आपने ये तूफानी शतक मिस कर दिया है तो हम आपके लिए इसकी वीडियो क्लिप लेकर आए हैं, नीचे देखिए
वेस्टइंडीज ने सबसे पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 258 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को पूरा करना आसान नहीं था, लेकिन साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ने 6 ओवर में ही 102 रन ठोक इसे आसान बना दिया। डी कॉक ने शतक बनाया, जबकि रीजा हैंड्रिक्स 68 रन बनाकर आउट हुए। अंत में कप्तान एडिन मार्करम की तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर दिया। साउथ अफ्रीका ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 259 रन बना दिए और इतिहास रच दिया।