Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

SA vs NED: नीदरलैंड ने उखाड़ा टेम्बा का डंडा, फुस्स हुए अफ्रीकी कप्तान, Watch Video

SA vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की स्थिति नाजुक बनी हुई है। नीदरलैंड के गेंदबाज बी वैन डेर मेर्वे ने अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को बोल्ड कर दिया है।

बोल्ड हुए टेम्बा बावुमा।
SA vs NED: विश्व कप मैच में नीदरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। यह मैच एक बार फिर से बड़ी उलटफेर की तरफ बढ़ रहा है। अफगानिस्तान के बाद नीदरलैंड भी साउथ अफ्रीका के साथ उलटफेर कर सकती है। पहले बल्लेबाजी के लिए आई नीदरलैंड की टीम ने अफ्रीका के सामने सिर्फ 43 ओवर के मैच में 246 रन का लक्ष्य दे दिया है। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की स्थिति बेहद ही खराब बनी हुई है। नीदरलैंड के गेंदबाज बी वैन डेर मेर्वे ने साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को बोल्ड कर दिया है।

39 रन पर अफ्रीका को दिया दूसरा झटका

अफ्रीका के पास मौका है इस मैच को अपने नाम कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन आने का, लेकिन नीदरलैंड ने अफ्रीका के साथ भी उलटफेर करने की ठान ली है। नीदरलैंड ने अफ्रीका को 36 रन के स्कोर पर पहला झटका दे दिया। इसके बाद नीदरलैंड के गेंदबाज बी वैन डेर मेर्वे ने साउथ अफ्रीका को 39 के स्कोर पर दूसरा झटका दे दिया। बी वैन डेर मेर्वे ने कप्तान टेम्बा बावुमा को 16 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड मार दिया है। यह अफ्रीका के लिए बड़ा झटका है। टेम्बा 31 गेंद में सिर्फ 16 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

अफ्रीका के लिए मुश्किल है आगे की राह

बता दें कि नीदरलैंड एक बार फिर से उलटफेर करने की तैयारी में है। पिछले दिन अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के साथ उलटफेर कर दिया था। अब नीदरलैंड भी उसी मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। साउथ अफ्रीका का सिर्फ 89 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर गया है। यहां से अफ्रीका के लिए जीत का मार्ग आसान नहीं होगा। ये भी पढ़ें:- SA vs NED: …हल्के में न लेना…हम भी कर सकते हैं उलटफेर, बल्ले से बोली नीदरलैंड, अफ्रीका के सामने 246 का टारगेट


Topics:

---विज्ञापन---