SA vs BAN: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश के छक्के छुड़ा दिए। मैच में रिले रॉसो ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला शतक जड़ा जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 206 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
अभीपढ़ें– Happy Birthday Irfan Pathan: पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर पाकिस्तान को किया पस्त, टीम को जिताया वर्ल्ड कप
डिकॉक और रॉसो ने की 163 रन की साझेदारी
इस मैच में रिले रॉसो और क्विंटन डिकॉक ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर कुटा। रिले रॉसो ने बनाए वहीं क्विंटन डिकॉक 38 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। डिकॉक को आफिफ हुसैन ने सौम्य सरकार के हाथों कैच कराया।
डिकॉक ने रॉसो के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 गेंद पर 163 रनों की साझेदारी की। इससे पहले अफ्रीकी टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। कप्तान तेम्बा बावुमा दो गेंद पर दो रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर लिटन दास के हाथों कैच कराया। वहीं रिले रॉसो ने 109 रनों की पारी खेली और शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हुए।