TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs SA: टेस्ट सीरीज से पहले बदला भारत का स्क्वाड, रुतुराज गायकवाड़ की जगह युवा खिलाड़ी को मिली एंट्री

India vs South Africa Test Series: साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में अब रुतुराज गायकवाड़ की जगह अभिमन्यु ईश्वरन खेलेंगे।

Image Credit: Social Media
India vs South Africa Test Series: साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को रुतुराज गायकवाड़ के रूप में बड़ा झटका लगा है। रुतुराज चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए। जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रुतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है। अब टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में रुतुराज गायकवाड़ की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया हैं। रुतुराज गायकवाड़ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।

दूसरे वनडे में लगी थी चोट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे। मैच में फील्डिंग करते हुए गायकवाड़ की उंगली में चोट लग गई थी। जिसके चलते गायकवाड़ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भी नहीं खेल पाए थे। इस मैच में उनकी जगह रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। रजत पाटीदार का ये पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला था। फिलहाल रुतुराज गायकवाड़ बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टेस्ट सीरीज के लिए रोहित-विराट का खास प्लान, कितनी तैयार टीम इंडिया; Watch Video  

अभिमन्यु ईश्वरन कर सकते हैं डेब्यू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रुतुराज गायकवाड़ की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। अब अभिमन्यु टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में अभिमन्यु का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। फिलहाल अभिमन्यु साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया ए में भी शामिल हैं। फर्स्ट क्लास में अभिमन्यु ने 88 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6567 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा लिस्ट में भी अभिमन्यु ने 88 मैच ही खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3847 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। इसकेअलावा फर्स्ट क्लास में अभिमन्यु दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। अब अभिमन्यु टीम इंडिया के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के लिए तैयार है।  


Topics:

---विज्ञापन---