RR vs PBKS: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की थी। प्रभसिमरन सिंह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन जेसन होल्डर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। जोस बटलर ने प्रभसिमरन सिंह का शानदार कैच लपका।
बटलर ने पकड़ा शानदार कैच
जेसन होल्डर की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह ने छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में उछल गयी। बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे जोस बटलर ने दौड़ लगाते हुए हवा में डाइव लगाई और प्रभसिमरन सिंह का शानदार कैच पकड़ा। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रभसिमरन सिंह ने 30 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी करते हुए पंजाब किंग्स को शानदार शुरुआत दिलाई है। फिलहाल कप्तान शिखर धवन और जीतेश शर्मा क्रीच पर जमे हुए हैं।
और पढ़िए - IPL 2023: ‘उमरान मलिक ने कहा था तीन छक्के मारूंगा…’, चहल ने किया खुलासा
शिखर धवन (c), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
और पढ़िए -खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें