Rohit Sharma Return T20 Cricket: रोहित शर्मा भले ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय से रिटायर हो चुके हैं लेकिन वो मुंबई के लिए खेलना चाहते हैं. रोहित आखिरी बार IPL के दौरान टी20 फॉर्मेट खेलते हुए दिखाई दिए थे. सभी को लगा था कि अब वो सीधा IPL 2026 में ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नजर आएंगे. हालांकि, रोहित ने अब मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में खेलने की इच्छा जाहिर कर दी है. ये रोहित के फैंस के लिए बहुत बड़ी खबर है.
रोहित शर्मा खेलेंगे SMAT नॉकआउट्स?
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रोहित शर्मा ने SMAT खेलने की इच्छा जाहिर की है. ये भारत का घरेलू टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सोर्स ने बताया, 'रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट्स खेलने की इच्छा जताई है.' रोहित को दोबारा टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए देखना जरूर रोचक रह सकता है. नॉकआउट मैचों में अगर मुंबई को रोहित का साथ मिलेगा, तो उनके ट्रॉफी जीतने के चांस दोगुने हो जाएंगे.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- विराट कोहली ने दिखाया बड़ा दिल, बीच मैदान पैर छूने आए फैन को पुलिस से छुड़ाया, जानें पूरा मामला
---विज्ञापन---
विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले हैं रोहित शर्मा
News24 को मिली रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले हैं. कुछ समय पहले BCCI ने बताया था कि सभी खिलाड़ियों को टीम इंडिया में बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरुरी है. रोहित शर्मा सिर्फ वनडे खेलते हैं और लगातार अच्छे टच में रहने के लिए रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने की सलाह दी गई थी. MCA ने बताया है कि रोहित इस टूर्नामेंट के कुछ मैच खेलने वाले हैं.
कब हैं SMAT के नॉकआउट मैच?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैच 12 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले हैं. मुंबई अभी ग्रुप A में चार में से चार मैच जीतकर टॉप पर है और उनका नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय नजर आ रहा है. ऐसे में रोहित 12 दिसंबर से मुंबई की घरेलू टी20 टीम के साथ जुड़ सकते हैं. SMAT का फाइनल 18 दिसंबर 2025 इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: टीम इंडिया को दूसरे वनडे में हराने के बाद टेम्बा बावुमा का बड़ा बयान, बताया कैसे एक फैसले ने बदला मैच