Rohit Sharma Injury IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच फैंस की चिंता बढ़ गई है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कलाई पर चोट लगने की खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा को नेट्स में बल्लेबाजी करते समय दाहिनी कलाई पर चोट लगी। टीम इंडिया के फिजियो ने तुरंत उनकी देखभाल की। हालांकि, चोट कितनी गहरी है, इसके बारे में अभी साफ तौर पर कुछ सामने नहीं आया है। बीसीसीआई ने भी इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया है।
हार्दिक पांड्या की चोट से जूझ रही है टीम इंडिया
टीम इंडिया पहले से ही हार्दिक पांड्या की चोट से जूझ रही है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कप्तान के साथ सब ठीक हो। हालांकि ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रोहित इंग्लैंड के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं। हिटमैन ने 5 मैचों में 133 की स्ट्राइक रेट से एक शतक सहित 311 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के कप्तान के रूप में यह रोहित शर्मा का 100वां मैच होगा। रोहित के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन पूरे करने का भी मौका होगा। उन्हें इसके लिए सिर्फ 47 रन की जरूरत है।
फैंस कर रहे हैं ठीक होने की उम्मीद
रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक खेले सभी 5 मैचों में जीत हासिल की है। 5 मैचों में 10 अंकों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ जीत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का रास्ता तय कर देगी। इससे टीम इंडिया के पास 12 अंक हो जाएंगे। टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि उनकी चोट गंभीर न हो। कप्तान भारत का नेतृत्व करने के लिए फिट हों। बता दें कि रोहित शर्मा को इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लगी थी। वह थोड़े समय के लिए मैदान से बाहर चले गए थे।
ये भी पढ़ें: NED Vs BAN: बांग्लादेश की हार के बाद ट्रोल हुए मुशफिकुर रहीम, फैंस ने याद दिलाया 7 साल पुराना ट्वीट