Extra Security for Rohit Sharma: रोहित शर्मा 7 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा बनने वाले हैं. वो मुंबई टीम का हिस्सा बन चुके हैं और सिक्किम के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का अपना पहला मैच खेलने वाले हैं. बता दें कि रोहित शर्मा टूर्नामेंट में सिर्फ दो मैच खेलेंगे और दोनों मुकाबले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे. पिछले साल यशस्वी जायसवाल से मिलने की कोशिश में फैंस ड्रेसिंग रूम में घुस गए थे. इसी वजह से अब उस घटना को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा के लिए सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
रोहित शर्मा के लिए बढ़ी सिक्योरिटी
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई और सिक्किम के बीच मैच होने वाला है. इसमें रोहित शर्मा खेलेंगे और उन्होंने एक दिन पहले नेट्स में अभ्यास भी किया. उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ लग गई और इसी कारण अब हिटमैन के लिए अधिक सिक्योरिटी का इंतजार किया गया है. रोहित भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनके लिए सिक्योरिटी का ध्यान रखना जरुरी है. बताया जा रहा है कि रोहित को मैदान पर देखने के लिए स्टेडियम में करीब 3 हजार लोग आ सकते हैं. कुछ गेट्स को खोला जाएगा और एंट्री फ्री है. ऐसे में भारी मात्रा में फैंस आएंगे और रोहित के लिए सुरक्षा बढ़ाना बेहद जरुरी बन जाता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Delhi vs Andhra Pradesh Live Score: दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, पहले फील्डिंग करते हुए दिखाई देंगे किंग कोहली
---विज्ञापन---
जायसवाल के साथ हुई घटना के बाद उठाया गया कदम
यशस्वी जायसवाल को पिछले साल काफी समस्या का सामना करना पड़ा. दरअसल, जायसवाल से मिलने और फोटो क्लिक कराने के लिए फैंस ड्रेसिंग रूम में घुस गए थे. उनकी सुरक्षा का उतनी अच्छी तरह से ध्यान नहीं रखा गया. जायसवाल को इसके बाद पीछे से बाहर निकलना पड़ा था. इस मामले को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
रोहित शर्मा किस टीम के खिलाफ खेलेंगे दूसरा मैच?
सिक्किम के खिलाफ रोहित शर्मा का पहला विजय हजारे ट्रॉफी मैच हो रहा है. इस टूर्नामेंट में वो सिर्फ दो मुकाबलों का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि वो 26 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित इन दो मैचों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी के रूप में देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- IND-W vs SL-W: टीम इंडिया के आगे श्रीलंका ने टेके घुटने, एकतरफा मुकाबले में बजाया जीत का डंका