Rohit Sharma 5th T20 International Century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 14 महीने बाद वापसी की थी और पहले दो टी20 में उनका खाता नहीं खुला था। अब तीसरे टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के खिलाफ हिटमैन ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपना पांचवां टी20 इंटरनेशनल का शतक जड़ा। वह अब इस मामले में फिर से दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। हाल ही में सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल उनके बराबर पहुंच गए थे। लेकिन अब एक बार फिर से हिटमैन टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी किंग बन गए हैं।
T20I में सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा- 5
सूर्यकुमार यादव-4
ग्लेन मैक्सवेल-4
बाबर आजम-3
कॉलिन मुनरो- 3
अकेले दम पर टीम इंडिया को संभाला
इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अकेले दम पर पारी को संभाला। उन्होंने 64 गेंदों पर शतक पूरा कर बेहतरीन पारी खेली। वह अब टी20 इंटरनेशनल में फिर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम इसके अलावा टेस्ट में 10 और वनडे में 31 शतक दर्ज हैं। उनके इंटरनेशनल करियर का 46वां शतक था। भारतीय टीम का स्कोर एक वक्त 22 रन पर चार विकेट था और रोहित ने अकेले दम पर पारी को संभाला और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।