TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में ठोका 5वां शतक, बन गए दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

Rohit Sharma 5th T20 International Century: रोहित शर्मा ने पहले दो मैचों में डक के बाद शतक लगाकर बेहतरीन वापसी की है।

Rohit Sharma Fifth T20 International Century Number 1 Batsman (Image- News24)
Rohit Sharma 5th T20 International Century: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 14 महीने बाद वापसी की थी और पहले दो टी20 में उनका खाता नहीं खुला था। अब तीसरे टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के खिलाफ हिटमैन ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपना पांचवां टी20 इंटरनेशनल का शतक जड़ा। वह अब इस मामले में फिर से दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। हाल ही में सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल उनके बराबर पहुंच गए थे। लेकिन अब एक बार फिर से हिटमैन टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी किंग बन गए हैं।

T20I में सबसे ज्यादा शतक

  1. रोहित शर्मा- 5
  2. सूर्यकुमार यादव-4
  3. ग्लेन मैक्सवेल-4
  4. बाबर आजम-3
  5. कॉलिन मुनरो- 3

अकेले दम पर टीम इंडिया को संभाला

इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अकेले दम पर पारी को संभाला। उन्होंने 64 गेंदों पर शतक पूरा कर बेहतरीन पारी खेली। वह अब टी20 इंटरनेशनल में फिर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के नाम इसके अलावा टेस्ट में 10 और वनडे में 31 शतक दर्ज हैं। उनके इंटरनेशनल करियर का 46वां शतक था। भारतीय टीम का स्कोर एक वक्त 22 रन पर चार विकेट था और रोहित ने अकेले दम पर पारी को संभाला और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

भारत के लिए सबसे बड़ी टी20 पारी

  • 126 नाबाद- शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद 2023
  • 123 नाबाद- रुतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी 2023
  • 122 नाबाद- विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, दुबई 2022
  • 121 नाबाद- रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु 2024

लंबे समय बाद आया टी20 शतक

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में जहां नवंबर 2018 के बाद शतक लगाया है। वहीं टी20 में उन्होंने जनवरी 2019 के बाद शतक लगाया। यह उनके टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया। उन्होंने 69 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की पारी खेली। इस पारी में रोहित ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। पांचवें विकेट के लिए उन्होंने रिंकू सिंह के साथ नाबाद 190 रनों की पार्टनरशिप की। यह भी पढ़ें- IND vs AFG: विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार, 14 साल में पहली बार हुआ ऐसा यह भी पढ़ें- IND vs AFG: संजू सैमसन नहीं भुना पाए मौका, गोल्डन डक पर आउट होने के बाद हुए ट्रोल


Topics:

---विज्ञापन---