IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. जहां पर टीम इंडिया को 358 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से बड़ा स्कोर नहीं देखने को मिला. हालांकि सोशल मीडिया पर उनका ऋषभ पंत के साथ एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पंत के कहने पर टूटी पलकों के साथ मन्नत मांगते हुए नजर आए.
रोहित शर्मा ने टूटी पलकों के साथ मांगी मन्नत
टीम इंडिया की पारी खत्म होने के बाद मैदान पर टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत की जर्सी लांच हो रही थी. जहां पर रोहित शर्मा को भी शामिल होना था. उसके लिए रोहित डगआउट में ऋषभ पंत के पास खड़े थे. उस समय पंत को रोहित की टूटी पलक दिखाई दी, तो उन्होंने उसे हिटमैन के हाथों पर रख दिया. जिसके बाद ऋषभ ने रोहित से मन्नत मांगने को कहा. पंत की बात सुनकर रोहित ने मन्नत भी मांगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया. इस मैच में रोहित शर्मा 8 गेंदों में 14 रन बनाकर नांद्रे बर्गर का शिकार बने.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: गिल की फिटनेस पर सवाल, पांड्या की हुई वापसी, टीम सिलेक्शन से जुड़ी 5 बड़ी बातें
---विज्ञापन---
अभिषेक नायर ने किया बड़ा खुलासा
जिस समय रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ये कर रहे थे. उस समय हिटमैन के जिगरी दोस्त अभिषेक नायर कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने मन्नत को गेस करते हुए कहा कि या तो रोहित शर्मा ने अगले मैच में शतक मांगा है या फिर वनडे वर्ल्ड कप 2027. बता दें कि रोहित शर्मा ने बतौर खिलाड़ी अपने इंटरनेशनल करियर में सब हासिल कर लिया. बस वो वनडे वर्ल्ड कप जीतने में ही नाकाम रहे हैं. जिसके कारण ही रोहित वनडे वर्ल्ड कप 2027 को जीतकर अपने इस सपने को भी पूरा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, टीम इंडिया को 4 विकेट से मिली हार