TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs AFG: रोहित शर्मा ने रनआउट पर तोड़ी चुप्पी, शुभमन गिल के लिए कही बड़ी बात

Rohit Sharma on Runout India vs Afghanistan 1st T20: रोहित शर्मा कंफ्यूजन के चलते रनआउट हो गए। उन्हें डक पर पवेलियन लौटना पड़ा।

Rohit Sharma रनआउट के बाद काफी गुस्से में नजर आए।
Rohit Sharma on Runout India vs Afghanistan 1st T20: भारत-अफगानिस्तान के बीच गुरुवार से शुरू हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच भले ही टीम इंडिया ने जीत लिया हो, लेकिन रोहित शर्मा का गुस्सा फैंस के बीच चर्चा में रहा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच हुए कंफ्यूजन के चलते रोहित दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले रन आउट हो गए। इसके बाद वह काफी गुस्से में दिखे। हालांकि मैच के बाद उन्होंने इसे लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी।

आप टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं

रोहित ने मैच के बाद कहा- यहां बहुत ज्यादा ठंड थी। जब गेंद उंगली की नोक पर लगती थी तो काफी दर्द होता था। रोहित ने आगे कहा कि रनआउट जैसी चीजें होती रहती हैं। जब ऐसा होता है तो आप निराश हो जाते हैं क्योंकि आप वहां खड़े रहकर टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं।

हमने मैच जीत लिया है, ये ज्यादा महत्वपूर्ण

रोहित शर्मा ने आगे कहा- फिर भी सब कुछ आपके अनुसार नहीं होता। हमने मैच जीत लिया है, ये ज्यादा महत्वपूर्ण है। रोहित ने आगे कहा कि मैं चाहता था कि गिल आगे बढ़ें, लेकिन दुर्भाग्य से वह छोटी पारी खेलने के बाद आउट हो गए।

गेंद से हमें बहुत कुछ पॉजिटिव मिला

रोहित ने आगे इस मैच से निकले सकारात्मक पहलुओं पर बात की। उन्होंने कहा- विशेषकर गेंद से हमें बहुत कुछ पॉजिटिव मिला। हमारे सामने परिस्थितियां आसान नहीं थीं। इसके बावजूद हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों ने भी शानदार बॉलिंग की। शिवम दुबे और जितेश ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, फिर तिलक और रिंकू भी अच्छी फॉर्म में हैं।

अलग-अलग चीजें आजमाने की बात

रोहित ने आगे अलग-अलग चीजें आजमाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन सुंदर ने 19वां ओवर फेंका। हम जिन क्षेत्रों में थोड़े असहज हैं, उनमें खुद को चुनौती देकर देखना चाहते हैं। हम जो भी संभव होगा वह करने की कोशिश करेंगे, लेकिन यह मैच की कीमत पर नहीं होगा। यह भी पढ़ें- IND vs AFG 1st T20 Highlights: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे का शानदार पचासा  यह भी पढ़ें- IND vs AFG: 30 साल के खिलाड़ी को 106 वनडे मैचों के बाद मिला, टी20 क्रिकेट में डेब्यू का मौका


Topics:

---विज्ञापन---