TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

पति की तारीफ करते हुए यह क्या बोल गईं रिवाबा जडेजा, भारतीय प्लेयर्स पर लगा डाले गंभीर आरोप

Rivaba Jadeja: रविंद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा के सनसनीखेज बयान ने हर किसी को चौंका डाला है. रिवाबा ने पति जडेजा की तारीफ करते हुए भारतीय प्लेयर्स पर गंभीर आरोप लगा डाला है. रिवाबा गुजरात सरकार में मंत्री पद पर भी कार्यरत हैं और उन्होंने 2022 में हुए चुनावों में बंपर जीत दर्ज की थी.

Rivaba Jadeja controversial statement on Indian Players

Rivaba Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात सरकार में मंत्री पद संभाल रहीं रिवाबा जडेजा का सनसनीखेज बयान सामने आया है. रिवाबा ने अपने पति की तारीफ करते हुए भारतीय प्लेयर्स पर गंभीर आरोप लगा डाले हैं. रिवाबा के बयान से इंडियन क्रिकेट में खलबली मच गई है.

रिवाबा का कहना है कि रविंद्र जडेजा चाहे कहीं भी खेलने जाएं वह नशे से हमेशा दूर रहते हैं. हालांकि, टीम के अन्य प्लेयर्स ऐसी आदतों में अक्सर फंस जाते हैं. रिवाबा का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

---विज्ञापन---

रिवाबा जडेजा का विवादित बयान

दरअसल, रिवाबा जडेजा एक कार्यक्रम में पहुंची थीं और लोगों को संबोधित कर रही थीं. इसी बीच उन्होंने अपने पति रविंद्र जडेजा के अनुशासन और ईमानदारी की तारीफ करते हुए कहा कि जडेजा लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में खेलने जाते हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी किसी प्रकार का नशा नहीं किया. रिवाबा ने आगे कहा कि टीम के बाकी प्लेयर्स ऐसी आदतों में फंस जाते हैं, पर उनके हसबैंड हमेशा अपने अनुशासन का खासा ध्यान रखते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: अर्शदीप-बुमराह ने लुटाए रन, गिल-सूर्या फ्लॉप, इन 5 कारणों के चलते मुल्लांपुर में औंधे मुंह गिरी टीम इंडिया

अब रिवाबा ने अपने इस बयान के जरिए जडेजा की प्रशंसा करते हुए बाकी प्लेयर्स को कटघरे में ला खड़ा किया है. हालांकि, रिवाबा ने किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके द्वारा लगाया गया यह आरोप शायद कई प्लेयर्स को बिल्कुल भी रास ना आए.

बीजेपी से विधायक हैं रिवाबा

रविंद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा गुजरात सरकार में मंत्री पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने साल 2022 के चुनाव में जामनगर सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी. जडेजा भी रिवाबा के चुनाव प्रचार में शामिल हुए थे. रिवाबा क्रिकेट के मैदान पर भी कई बार अपने पति को चीयर करने पहुंच चुकी हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने के बाद रिवाबा की जडेजा और धोनी संग फोटो भी खुद वायरल हुई थी. बता दें कि इस बार जडेजा सीएसके नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.


Topics:

---विज्ञापन---