Rishabh Pant Team India Comeback Challenges: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को भयंकर रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। उसके बाद अब पूरा एक साल बीत चुका है और इस स्टार खिलाड़ी की फिटनेस में अब काफी सुधार आया है। पंत दिन प्रतिदिन सही हो रहे हैं और अब उनकी वापसी की भी अटकलें लगने लगी हैं। लेकिन अब इसी बीच सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है और भारतीय टीम का ही एक स्टार खिलाड़ी पंत की वापसी की राह में बाधा बन रहा है। इसके बाद यह कहा जा रहा है कि पंत के लिए टीम इंडिया में वापसी करना आसान नहीं होने वाला है।
केएल राहुल बने पंत के लिए खतरा!
पहले वनडे टीम और अब टेस्ट में केएल राहुल ने अपने स्थान को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सेक्योर कर लिया है। वनडे में वह लगातार इस पोजीशन पर पिछले कुछ सालों से मौजूद हैं। ऐसे में पंत के लिए वनडे में वापसी करना मुश्किल होगा। वहीं टेस्ट में भी पंत ने जो अपनी एक पोजीशन पक्की कर ली थी उसके ऊपर भी केएल राहुल ने अब सेंध लगा दी है। राहुल का क्लास और मुश्किल परिस्थितियों में उनकी बैटिंग एबिलिटी उनको इस पोजीशन के लिए हकदार बनाती है। वहीं पंत ने भी सालों तक इस पोजीशन पर शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को जीत दिलाई। पर जब पंत फिट होकर आएंगे तो अचानक उनके लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा।
राहुल vs पंत, कैसा है टेस्ट रिकॉर्ड?
केएल राहुल ने भारत के लिए 48 टेस्ट मैच खेले हैं। अभी तक 83 पारियों में उन्होंने 33.9 की औसत से 2747 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं। जबकि ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए 33 टेस्ट मैच की 56 पारियों में 2271 रन बनाए हैं। उनका औसत 43.6 का है। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं।