TrendingiranugcDonald Trump

---विज्ञापन---

T20 WC 2026 से पहले गजब की फॉर्म में Rinku Singh, 246 के स्ट्राइक रेट से मचाई तबाही

Rinku Singh: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में चयन होने के बाद से रिंकू का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विजय हजारे टूर्नामेंट में रिंकू के बल्ले से एक के बाद एक धांसू इनिंग निकल रही है. असम के खिलाफ भी यूपी के कप्तान ने 246 के स्ट्राइक रेट से जमकर तबाही मचाई.

Rinku Singh played another brilliant knock in Vijay Hazare Trophy

Rinku Singh: विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में सिलेक्ट होने के बाद से रिंकू के बल्ले से एक से बढ़कर एक दमदार पारी निकल रही है. असम के खिलाफ खेले गए मैच में भी बाएं हाथ के बैटर ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब महफिल लूटी. उत्तर प्रदेश टीम की कमान संभाल रहे रिंकू ने 246 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए 15 गेंदों में 37 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. रिंकू नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे.

रिंकू की धांसू फॉर्म जारी

असम से मिले 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी टीम की शुरुआत अच्छी रही. अभिषेक गोस्वामी 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए, लेकिन दूसरे छोर से आर्यन जुयाल ने अपनी ताबडतोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. ध्रुव जुरेल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 17 रन बनाकर आउट हुए. जुरेल के बाद आर्यन और प्रियम गर्ग के साथ मिलकर 128 रनों की पार्टनरशिप जमाई. आर्यन ने अपना शतक पूरा किया, जबकि प्रियम 52 रन बनाकर आउट हुए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami के लिए बंद नहीं हुए हैं टीम इंडिया के दरवाजे! घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन पर BCCI की पैनी नजर

---विज्ञापन---

इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान रिंकू मानो ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर मैदान पर आए. रिंकू ने आते के साथ ही चौके-छक्कों की झड़ी सी लगा डाली. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मैच को जल्द से जल्द फिनिश करने के मूड में नजर आया. उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में 4 चौके और 2 सिक्स जमाते हुए 37 रन ठोक डाले. रिंकू की आतिशी पारी के बूते उत्तर प्रदेश ने टारगेट को आसानी से चेज कर लिया. आर्यन ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 140 गेंदों में 150 रनों की धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान आर्यन ने 15 चौके और 3 सिक्स लगाए.

जमकर रन उगल रहा रिंकू का बल्ला

विजय हजारे टूर्नामेंट में अब तक रिंकू ने अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है. रिंकू निचेल क्रम में बल्लेबाजी करने के बावजूद 4 मैचों में अभी तक 136 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 273 रन ठोक चुके हैं. रिंकू के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं.


Topics:

---विज्ञापन---