Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

डेब्यू BPL मुकाबले में रिटायर्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर का हैरतअंगेज करिश्मा, मैच की आखिरी गेंद पर दिखाया थ्रिलर

Chris Woakes Last Ball 6 Video: एक खिलाड़ी जो पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुका है, वो अचानक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आता है और मैच के आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर अपनी टीम को जीत दिला देगा. बीपीएल मुकाबले का ये थ्रिलर मोमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Chris Woakes Last Ball Six: इंग्लैंड के क्रिस वॉक्स ने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. अब उन्होंने ने मंगलवार (20 जनवरी 2026) को रांगपुर राइडर्स के खिलाफ अपना बीपीएल डेब्यू किया. इस पेसर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में तुरंत ही अपना जलवा दिखा, जब उन्होंने अपने दूसरे ओवर में अपने देश के बैटर डेविड मलान को आउट किया. तीसरी ओवर के आखिर तक उन्होंने सिर्फ 10 रन दिए, और फिर अपनी गेंदबाजी पूरी करते हुए अलीस अल इस्लाम का विकेट लेकर 2-15 का आंकड़ा दर्ज किया.

'आसान चेज' बना मुश्किलों भरा सबब

रांगपुर राइडर्स टीम ने अपने 20 ओवरों में 111-9 का स्कोर बनाया, लेकिन सिलहट टाइटंस टीम के लिए रन चेज इतना आसान नहीं था.सिलहट ने अपनी पारी की चौथी गेंद पर पहला विकेट गंवाया, और 8वें ओवर तक वो 44-4 पर पहुंच गए. सैम बिलिंग्स (40 गेंदों में 29) और कप्तान मेहदी हसन मिराज (23 गेंदों में 18) ने किले की तरह टीम का सपोर्ट किया और 50 रन की साझेदारी की, लेकिन उनके अचानक आउट होने से रांगपुर फिर से गेम में वापस आ गए.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026: क्या अपने से कम उम्र के क्रिकेटर को डेट कर रही हैं यूपी वॉरियर्स की फीबी लिचफील्ड? फोटोशूट के बाद उठे थे सवाल

---विज्ञापन---

20वें ओवर तक खिंचा मैच

वॉक्स नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए आए जब आखिरी 11 गेंदों में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे. उन्होंने और मोइन अली ने अगले 6 गेंदों में 8 रन जोड़े, लेकिन बाद वाला एक बड़े शॉट के लिए जाने के दौरान आउट हो गए, जब उसने 2 लगातार डॉट गेंदें खेलीं.

वोक्स का आखिरी बॉल पर विनिंग सिक्स

आखिरी 2 गेंदों में 7 रन की जरूरत थी और नए बल्लेबाज खालिद अहमद स्ट्राइक पर थे. उन्होंने एक रन लिया, जिससे वॉक्स को आखिरी गेंद पर 6 रन बनाने का मौका मिला, जो गेंदबाज फहीम अशरफ के खिलाफ थी. वॉक्स ने ऑफ स्टंप के बाहर फ्लर डिलीवरी पर एक बाहरी बल्ला झटका लगाया, जिसे एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का मारकर भेजा, जिससे उनकी टीम को हैरतअंगेज जीत मिली. सिलहट टाइटंस अब 21 जनवरी को दूसरे क्वालिफायर में राजशाही वॉरियर्स-चटगांव रॉयल्स क्वालिफायर 1 के विनर के खिलाफ खेलेंगे.


Topics:

---विज्ञापन---