TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

RCB की Radha Yadav को मिली इस टीम की कप्तानी, टूर्नामेंट में पाकिस्तान से भी टक्कर तय

Radha Yadav Will Be Captain For ACC Women Asia Cup Rising Stars: राधा यादव को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उन्हें एसीसी वुमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स के 'इंडिया ए' का कैप्टन बनाया गया है. इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसी टीमें होंगी.

Radha Yadav Will Lead India A at ACC Women Asia Cup Rising Stars: बीसीसीआई की वुमेंस सिलेक्शन कमेटी ने आगामी एसीसी महिला एशिया कप राइजिंग स्टार्स के लिए 'इंडिया ए' टीम का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट जो 13 फरवरी से थाईलैंड में शुरू होगा जिसमे में इंडिया ए की कप्तानी राधा यादव को सौंपी गई है.

बेहतरीन फॉर्म में राधा यादव

भारत की लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर मौजूदा वक्त में वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में आरसीबी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और वो आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की ऐतिहासिक टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ए से टक्कर कब?

एसीसी वुमेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, यूएई, थाइलैंड और मलेशिया की ए टीम्स होंगी. इंडिया ए और पाकिस्तान ए का मुकाबला 15 फरवरी को तय है. इसके अलावा ग्रुप ए में इंडिया ए का मैच यूएई और नेपाल से भी होना है.

यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़

ACC Women’s Asia Cup Rising Stars का पूरा शेड्यूल

तारीखदिनस्टेजमैच
13 फरवरीशुक्रवारग्रुप Aपाकिस्तान ‘A’ बनाम नेपाल‘A’
13 फरवरीशुक्रवारग्रुप Aभारत ‘A’ बनाम यूएई ‘A’
14 फरवरीशनिवारग्रुप Bमलेशिया ‘A’बनाम थाईलैंड ‘A’
14 फरवरीशनिवारग्रुप Bबांग्लादेश ‘A’ बनाम श्रीलंका ‘A’
15 फरवरीरविवारग्रुप Aयूएई ‘A’ बनाम नेपाल ‘A’
15 फरवरीरविवारग्रुप Aभारत ‘A’ बनाम पाकिस्तान ‘A’
16 फरवरीसोमवारग्रुप Bश्रीलंका ‘A’ बनाम मलेशिया ‘A’
16 फरवरीसोमवारग्रुप Bबांग्लादेश ‘A’ बनाम थाईलैंड ‘A’
17 फरवरीमंगलवारग्रुप Aभारत ‘A’ बनाम नेपाल ‘A’
17 फरवरीमंगलवारग्रुप Aपाकिस्तान ‘A’ बनाम यूएई ‘A’
18 फरवरीबुधवारग्रुप Bबांग्लादेश ‘A’ बनाम मलेशिया ‘A’
18 फरवरीबुधवारग्रुप Bश्रीलंका ‘A’ बनाम थाईलैंड ‘A’
20 फरवरीशुक्रवारसेमीफाइनल 1A1 बनाम B2
20 फरवरीशुक्रवारसेमीफाइनल 2B1 बनाम A2
22 फरवरीरविवारफाइनलसेमीफाइनल 1 विनर बनाम सेमीफाइनल 2 विनर


Topics:

---विज्ञापन---