IPL 2026 Auction: आईपीएल की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कई खिलाड़ियों का बाहर का रास्ता दिखाया है. जिसमें लियाम लिविंगस्टोन, लुंगी एनगीडी जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. फ्रेंचाइजी हालांकि उसके बाद भी सिर्फ 16.40 करोड़ के पर्स के साथ मिनी ऑक्शन में उतरने वाली है. जहां पर उनके पास बहुत बड़े सुपरस्टार को खरीदने वाला पर्स नहीं है. ऐसे में फ्रेंचाइजी युवा भारतीय खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहेगी. जिससे उनके पास अच्छा बैकअप तैयार हो सके
इस खिलाड़ी पर करोड़ों खर्च कर सकती है आरसीबी
मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ग्लेन मैक्सवेल पर दांव खेल सकती है. जिससे टीम के पास लियाम लिविंगस्टोन का विकल्प मिल सके. वहीं फ्रेंचाइजी लुंगी एनगीडी के बैकअप के रूप में जोश टंग को अपने साथ जोड़ सकती है. जोश टंग ने इंग्लैंड में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित किया है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी युवा भारतीय खिलाड़ियों पर फोकस करेगी. जिसमें घरेलू क्रिकेट के स्टार शामिल है. चेन्नई की टीम टॉप ऑर्डर के बैकअप के रूप में यश धुल या शेख रशीद पर दांव खेल सकती है. वहीं मध्यक्रम में बैकअप के लिए फ्रेंचाइजी राज्य स्तर पर खेली जा रही लीग्स पर फोकस कर रही है. हालांकि आरसीबी के पास पहली प्लेइंग 11 बिना ऑक्शन में गए ही तैयार नजर आ रही है.
---विज्ञापन---
यहां पर देखें RCB की रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
आरसीबी के रिलीज हुए खिलाड़ी- स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भागड़े, लुंगी एनगीडी, ब्लेसिंग मुजरबानी और मोहित राठी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: इस खिलाड़ी पर करोड़ों खर्च कर सकती है CSK! जानें ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी के बारे में सबकुछ
RCB के रिटेन हुए खिलाड़ी- रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा.
आरसीबी के पास बचा हुआ पर्स – 16.40 करोड़
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: सुपरमैन बनकर पकड़ा कैच, लेकिन अंपायर ने फिर भी दिया नॉट आउट, जानें क्या कहते हैं ICC का नियम