Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन होगा RCB का नया मालिक? IPL इतिहास की सबसे महंगी टीम को खरीदने के लिए अडानी समेत ये 5 बड़े दावेदार!

Buyers Interested RCB Sale: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे लोकप्रिय टीम माना जाता है. उनकी ब्रांड वैल्यू 269 मिलियन डॉलर्स है और अब ये टीम बिकने वाली है. ऑफिशियल तौर पर इस बारे में जानकारी सामने आ गई है. कई लोगों के मन में सवाल है कि कौन टीम को खरीद सकता है. इसके लिए एक या दो नहीं, 5 अलग-अलग दावेदार माने जा रहे हैं.

RCB को खरीदने के लिए अडानी समेत 5 दावेदार!

Big Contenders Buy RCB: IPL इतिहास की सबसे महंगी टीम RCB जल्द ही बिकने वाली है. इस टीम के मालिक डियाजियो ने बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उम्मीद जताई जा रही है कि वो 31 मार्च 2026 तक इसे सेल कर देंगे. खुद डियाजियो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को इस बारे में बताया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL की सबसे लोकप्रिय टीम है और इसी वजह से सभी का ध्यान इस बात पर है कि कौन RCB को खरीद सकता है. उनकी ब्रांड वैल्यू 269 मिलियन डॉलर्स बताई जा रही है. अब कुछ बड़े दावेदार सामने आ रहे हैं, जिसमें अडानी ग्रुप भी शामिल है.

कौन होगा RCB का नया मालिक?

कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL इतिहास की सबसे महंगी टीम बन गई है. रिपोर्ट के मुताबिक डियाजियो उम्मीद कर रहा है कि करीब 2 अरब डॉलर्स में RCB को खरीदा जाएगा. क्रिकबज ने अब 5 बड़े नाम बताए हैं, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदने में रूचि ले रहे होंगे. इसमें यूनाइटेड स्टेट्स की एक प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कंपनी, अडानी ग्रुप, JSW ग्रुप के जिंदल, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के अदार पूनावाला और देवयानी इंटरनेशनल ग्रुप के रवि जयपुरिया का नाम शामिल है. 5 बड़े दावेदार:

---विज्ञापन---

  • अडानी ग्रुप
  • अदार पूनावाला
  • JSW ग्रुप
  • देवयानी इंटरनेशनल ग्रुप
  • US की प्राइवेट इन्टेस्टमेंट कंपनी

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया को World Cup जिताने वाली दीप्ति शर्मा को तगड़ा झटका, WPL ऑक्शन से पहले आई सबसे बुरी खबर

---विज्ञापन---

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे लोकप्रिय टीम होने के बावजूद 17 साल से RCB ने कोई खिताब अपने नाम नहीं किया था. उनके पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे शानदार प्लेयर्स रहे हैं. इसके बावजूद वो कप नहीं जीत पा रहे थे. हालांकि, IPL 2025 में आखिर सालों का सूखा खत्म हुआ और रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती.

बेंगलुरु में हुआ उनका ट्रॉफी सेलिब्रेशन किसी बुरे सपने की तरह रहा. भगदड़ मच गई और इसी वजह से 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और काफी लोग चोटिल हुए. इसके बाद से ही RCB को बेचने की खबर सामने आ रही है. देखना होगा कि कौन IPL इतिहास की सबसे महंगी टीम को खरीदता है.

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: टीम इंडिया के खिलाफ आज होगी ‘बिग शो’ की वापसी? सूर्या-अभिषेक के होश उड़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया का नया प्लान!


Topics:

---विज्ञापन---