TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

RCB की टल गई घर से ‘विदाई’, इस शर्त पर बेंगलुरु में होंगे IPL 2026 के मैच

Govt Allowed Matches Chinnaswamy Stadium: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में बेंगलुरु में मैच नहीं होने की खबर सामने आ रही थी. लग रहा था कि चिन्नास्वामी स्टेडियम से RCB की विदाई हो जाएगी लेकिन अब सरकार ने KSCA को यहां मैच कराने की अनुमति दे दी है. आने वाले समय में IPL और अंतर्राष्ट्रीय मैच बेंगलुरु में ही होते रहेंगे.

बेंगलुरु में ही होंगे RCB के मैच

Govt Allowed Matches Chinnaswamy Stadium: IPL 2025 में RCB की जीत के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सेलिब्रेशन हुआ था. इसी बीच काफी भीड़ जमा हो गई और कंट्रोल करना मुश्किल हो गया. भगदड़ मच गई और 11 लोगों की जान चली गई. इसके बाद से ही बेंगलुरु में कोई भी बड़ा मैच नहीं हुआ है और सभी मैचों को शिफ्ट कर दिया गया है. ये माना जा रहा था कि RCB अब अपने घर बेंगलुरु में नहीं खेल पाएगी और उन्हें नए होस्ट की तलाश करनी होगी. 11 दिसंबर को कर्नाटक में कैबिनेट की बैठक हुई थी और इसमें फैसला लिया गया है कि IPL के मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में होंगे. हालांकि, इसके लिए कुछ शर्त रखी गई हैं.

बेंगलुरु में ही होंगे RCB के मैच

बेंगलुरु के कर्नाटक केबिनेट की बैठक हुई. इसी बीच साफ हो गया कि कर्नाटक सरकार ने KSCA को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL और अंतर्राष्ट्रीय मैच होस्ट कराने की अनुमति दे दी. हालांकि, उन्होंने इसके पीछे एक बहुत बड़ी शर्त सामने रखी है. चिन्नास्वामी में मैच कराने के लिए कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन को सेफ्टी और सिक्योरिटी का पूरी तरह से ध्यान देना होगा. इसके अलावा KSCA को जस्टिस जॉन माइकल कुन्हा कमीशन की बातें माननी होगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 9 चौके, 14 छक्के… UAE के बाद अब पाकिस्तान के धागे खोलेंगे वैभव सूर्यवंशी! इस दिन होगा IND vs PAK महामुकाबला

---विज्ञापन---

KSCA अध्यक्ष ने किया था वादा

हाल ही में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन में नया अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव हुआ था. वेंकटेश प्रसाद ने यहां बड़ी जीत दर्ज की थी और इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर कहा था कि वो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट को वापस लेकर आएंगे. उन्होंने दावा किया था कि IPL और अंतर्राष्ट्रीय मैच बेंगलुरु से कहीं और शिफ्ट नहीं होंगे. अब उनकी बात सही साबित हो रही है. विराट कोहली और RCB के फैंस चिन्नास्वामी में आकर IPL का लुत्फ उठा पाएंगे.

कब से शुरू होगा IPL 2026?

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 सीजन की शुरुआत मार्च के मध्य में होने वाली है. 15 मार्च को लीग का पहला मैच खेला जाएगा. बताया जा रहा है कि 31 मई को फाइनल होगा. इस बार IPL में सभी टीमें 14 नहीं, बल्कि 16-16 मैच खेलने वाली हैं. अच्छी बात ये है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच उनके घर में ही होंगे.

ये भी पढ़ें:- NZ vs WI: जैकब डफी ने बरपाया गेंद से कहर, न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा


Topics:

---विज्ञापन---