Ravindra Jadeja World Cup Record: भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन किया है। चाहें पेसर हों या स्पिनर सभी ने वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की है। जसप्रीत बुमराह 17 विकेट लेकर भारत के लीडिंग विकेट टेकर हैं। जबकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी 16-16 विकेट ले चुके हैं। कुलदीप यादव ने भी 14 विकेट अपने नाम किए हैं। लेकिन रवींद्र जडेजा ने 16 विकेट लेकर वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए इतिहास रच दिया है। उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा।
कुंबले से आगे निकले जड्डू
रवींद्र जडेजा ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में 9 मुकाबले खेलकर 16 विकेट झटके हैं। वह वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने 1996 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले और 2011 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लेने वाले युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। अभी कुलदीप यादव इस रेस में बने हैं। उनके नाम 9 मैचों में 14 विकेट दर्ज हैं। वह इस टूर्नामेंट के अंत तक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Semifinal से पहले नई टीम का ऐलान, विराट बने कप्तान रोहित बाहर; क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुने 12 खिलाड़ीजडेजा का चल रहा जादू
रवींद्र जडेजा का इस वर्ल्ड कप में अभी तक कमाल दिखा है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट भी झटके थे। वह कई मैचों में जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी कमाल करते नजर आए हैं। नॉकआउट राउंड में उनका रोल टीम के अंदर काफी अहम हो जाएगा। इस पूरे टूर्नामेंट में स्पिनरों का जलवा देखने को मिला है। एडम जैम्पा 22 विकेट लेकर टूर्नामेंट के लीडिंग विकेट टेकर हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘बाबर आई लव यू’, हार के बावजूद कप्तान का पाकिस्तान में हुआ जबर्दस्त स्वागत, वीडियो हो रहा है वायरल
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ंत
भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना 15 नवंबर को मुबंई के वानखेड़े में करेगी। भारचतीय टीम का यह लगातार चौथा सेमीफाइनल होगा। साल 2019 में भी भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल हुआ था। मेन इन ब्लू पिछले वर्ल्ड कप की हार का बदला इस सेमीफाइनल में लेने उतरेंगे।